आज लखनऊ में भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के शुभ अवसर पर, मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा० उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी, मा० प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी एवं मा० मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित ‘एक भारत – आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश की एकता और अखंडता की इस अप्रतिम दौड़ का शुभारंभ किया गया। ![]()
![]()
‘रन फॉर यूनिटी’ देश के युवाओं के मन में राष्ट्रभक्ति, समर्पण और राष्ट्रीय एकता की भावना का संचार करते हुए ‘नए भारत’ को एक सूत्र में पिरोने का संदेश देती है।
श्रद्धेय सरदार साहब की पावन स्मृतियों को नमन तथा सभी प्रतिभागी युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन!


