‘रन फॉर राम’ मैराथन की तैयारी बैठक संपन्न
आज, 16 मार्च 2025 को क्रीड़ा भारती द्वारा ‘रन फॉर राम’ मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत प्रचारक माननीय कौशल जी ने की। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष माननीय गोविन्द पांडेय जी, अयोध्या के महापौर माननीय गिरीशपति त्रिपाठी जी, हनुमान गढ़ी के महंत गौरीशंकर दास जी सहित अन्य गणमान्यजन व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आयोजन तिथि: 13 अप्रैल 2025 (हनुमान जयंती)
21 किमी फुल मैराथन
10 किमी हाफ मैराथन
3 किमी फैमिली रन
अयोध्या तैयार है! इस भव्य आयोजन के माध्यम से हम खेल, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देंगे। आप भी बनें इस ऐतिहासिक दौड़ का हिस्सा!