आज डॉ. एस. एस. मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा हरदोई शहर के जे. के. रिसॉर्ट में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्मृति शेष श्री श्रीकृष्ण दास जी महाराज की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर ‘राष्ट्र मंदिर से राम मंदिर’ विषयक संगोष्ठी में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ।
इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे राम मंदिर न्यास क्षेत्र, अयोध्या के महासचिव माननीय श्री चम्पत राय जी एवं श्रीधाम वृन्दावन से पधारीं आदरणीय महेश्वरी देवी श्री जी का मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त हुआ, जो अत्यंत प्रेरणादायी एवं राष्ट्र-संस्कारों से परिपूर्ण रहा।
इस अवसर पर महेश्वरी फाउण्डेशन के संरक्षक डॉ. सी. पी. कटियार जी, अध्यक्ष श्री आशीष महेश्वरी जी, सदस्य श्री नवल महेश्वरी जी, अभय शंकर शुक्ल जी सहित अनेक सम्मानितजन उपस्थित रहे।