आज सायं हजरतगंज, लखनऊ, में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की ताकत को और मज़बूत करने के लिए Friends of MSME in UP Legislative Assembly के आयोजित कार्यक्रम में साथी जनप्रतिनिधि गण के साथ विचार विनिमय हुआ। रोज़गार और नवाचार को बढ़ावा देने वाले लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बुनियाद है। आत्मनिर्भर और समृद्ध उत्तर प्रदेश के निर्माण में सबने मिलकर msme सेक्टर को मजबूत बनाने में योगदान का संकल्प लिया।