आज विधानपरिषद में माननीय अध्यक्ष महोदय के माध्यम से ये मुद्दे उठाकर मांग की कि कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, राजकीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों की नर्सिंग संवर्ग को, समान कार्य व दायित्व के बावजूद, केंद्र के समकक्ष भत्ते प्रदान किए जाएं।
एड्स, एचआईवी, हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों के जोखिम में रहकर गरीब-असहाय मरीजों की निःस्वार्थ सेवा करने वाले इन सेवापरायण हाथों को, एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान व इटावा की भांति सभी भत्तों की स्वीकृति प्रदान की जाए।