सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

अवध प्रांत द्वारा आयोजित “विकसित भारत हेतु शिक्षा” विषयक चिंतन एवं विमर्श कार्यक्रम

आज लखनऊ में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, अवध प्रांत द्वारा आयोजित “विकसित भारत हेतु शिक्षा” विषयक चिंतन एवं विमर्श कार्यक्रम में सहभागी होने और अपने विचार साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, भारतीय ज्ञान परंपरा, वैदिक गणित, पर्यावरण संरक्षण, पंचकोष आधारित चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और समाज से जुड़े विद्वान, शिक्षाविद एवं विचारकों ने सहभागिता कर अपने मूल्यवान विचार प्रस्तुत किए।

यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि विकसित भारत के निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करने वाला प्रेरणादायी अनुभव भी रहा।

इस अवसर पर पूर्व संगठन मंत्री भाजपा श्री सत्येंद्र त्रिपाठी जी, माननीय राष्ट्रीय सह संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास श्री संजय स्वामी जी, प्रांत संयोजक श्री प्रमिल द्विवेदी जी तथा प्रांत संयोजक (प्रचार-प्रसार) श्री दीप नारायण पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।