सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

“नमो मैराथन – NAMO YUVA RUN” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

आज लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित “नमो मैराथन – NAMO YUVA RUN” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर मैंने भी सहभागिता करते हुए युवाओं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

‘नमो मैराथन’ का मुख्य उद्देश्य है

✅ आत्मनिर्भर भारत

✅ फिट इंडिया

✅ नशा मुक्त भारत

युवाओं के जोश और ऊर्जा से प्रेरित यह आयोजन निश्चित ही समाज को सकारात्मक दिशा देगा।