सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ एवं ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ के शुभारंभ

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाए कदमों का ‘नया भारत’ पूरे मनोयोग से स्वागत एवं अभिनंदन करता है।
आज मध्य प्रदेश की पुण्य धरा से यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ एवं ‘8वें राष्ट्रीय पोषण माह’ के शुभारंभ हेतु बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री मा. श्री सुरेश राही जी के साथ सहभाग किया।
इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले नि-क्षय मित्रों व रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया।
मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश की लगभग एक करोड़ बहनें महिला स्वयंसेवी समूह अभियान के साथ जुड़कर ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं!