आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा० समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण जी, मा० मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी, मा० राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार गोंड जी तथा मा० राज्यमंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं, जिससे उन्हें अपने शैक्षिक एवं व्यावसायिक लक्ष्यों की ओर एक सशक्त कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिली।
शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे सशक्त नींव है। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर, समावेशी विकास एवं युवा प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
इस गरिमामय अवसर पर माननीय अध्यक्ष (एस.सी./एस.टी. आयोग) श्री बैजनाथ रावत जी, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, माननीय सांसद श्री बृजलाल जी, विधान परिषद सदस्य श्री मुकेश शर्मा जी, श्री लालजी प्रसाद निर्मल जी, इंजी. रामचंद्र सिंह प्रधान जी, मा० विधायक श्रीमती जय देवी जी, श्री अमरेश कुमार जी सहित अनेक सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम
