आज लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित सेंट्रल अकादमी विद्यालय की रजत जयंती एवं 9वीं अंतर-शाखा खेल प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित गरिमामयी समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस विशेष अवसर पर विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की ऊर्जा, अनुशासन और समर्पण वाकई प्रेरणादायक रहे।
सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।
ईश्वर से कामना है कि वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इसी उत्साह और दृढ़ निश्चय के साथ निरंतर प्रगति करते रहें।