सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर को जिले में विभिन्न कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता

आज बाराबंकी मे आगामी 31 अक्टूबर महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर को जिले में विभिन्न कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता मे पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा जी के साथ उपस्थित हुआ ।

उनकी जन्म जयंत वर्ष पर ऐसे कार्यक्रम होंगे जिससे जनता तक उनके बारे में जानकारियां पहुंच सके, क्योंकि उन्होंने 563 रियासतों को एक कराने का ऐतिहासिक कार्य किया था। यदि सरदार पटेल ना होते तो भारत देश कई टुकड़ों में बंट जाता। उन्होंने बटे हुए भारत को एकता दी ।

विधानसभा स्तर पर पदयात्राओं का भी आयोजन किया जा रहा है इन पदयात्राओं में 500 से लेकर 1000 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है यह पदयात्रा 8 से लेकर 10 किलोमीटर की होगी वहीं हर विद्यालय में रंगोली, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी , जिससे आने वाली नसलो को सरदार पटेल के बारे में जानकारी मिल सके।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष, माननीय विधायकगण, पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।