सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

“राष्ट्रीय एकता पथ यात्रा” एवं “विशाल जनसभा” की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

आज जनपद बाराबंकी के फतेहपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली “राष्ट्रीय एकता पथ यात्रा” एवं “विशाल जनसभा” की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

आगामी 11 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इस ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया जाएगा।

तैयारियों के दौरान सभी आवश्यक एवं प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि यह कार्यक्रम सफल, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक रूप से यादगार बन सके।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द मौर्या जी, कुर्सी विधायक श्री साकेंद्र प्रताप वर्मा जी,

ब्लॉक प्रमुख श्री अनिल वर्मा जी, जिला महामंत्री श्री संदीप गुप्ता जी,श्री शीलरत्न जी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री शशांक जी तथा अन्य सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।