ॐ दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
दीपो हरतु मे पापं सन्ध्या दीप नमोऽस्तुते॥
आज लखनऊ में देव दीपावली के अवसर पर दैनिक जागरण द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हज़ारों दीपों की जगमगाहट ने पूरे वातावरण को दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से आलोकित कर दिया।


