आज बाराबंकी मे “युवा उद्यमी संवाद” कार्यक्रम के तहत उद्यमी से संवाद करते हुए उन्हें ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ की जानकारी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योजना की अहमियत और लाभों पर प्रकाश डाला। युवाओं को अपने विचारों को व्यवसाय में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसी योजनाएं देश के उद्यमशील भविष्य को सशक्त बना रही हैं।
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याज-मुक्त ऋण प्रदान किया गया है ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बनें। स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए सरकार न केवल वित्तीय सहायता दे रही है, बल्कि प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और विपणन सहायता भी उपलब्ध करा रही है। इस पहल से हजारों युवाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने में मदद मिली है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य है — “हर युवा को नौकरी तलाशने वाला नहीं, बल्कि रोजगार सृजक बनाना।”
कार्यक्रम में अध्यक्ष – एंटरप्योनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया अभिषेक सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री आशुतोष श्रीवास्तव जी, रीजनल मैनेजर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, एलडीएम श्री सौरभ मौर्य जी, उद्यमी मित्र श्री रहमान अंसारी जी एंव अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।