अपने अदम्य साहस, वीरता और दृढ़ निश्चय से 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की विजय पताका लहराने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में आज जनपद बाराबंकी में आयोजित ‘जिला संगोष्ठी’ में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी के साथ सम्मिलित हुआ। साथ ही उपस्थित प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित किया व भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया।
मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर एवं पराक्रमी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन।
इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा जी,माननीय विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द मौर्य जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत जी,मा० विधायक श्री दिनेश रावत जी,निवर्तमान सांसद श्री उपेंद्र सिंह रावत जी,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अवधेश श्रीवास्तव जी,निवर्तमान विधायक श्री शरद अवस्थी जी, पूर्व एमएलसी श्री हरगोविंद सिंह जी सहित माननीय जनप्रतिनिधिगण,जिला पदाधिकारीगण,मोर्चा अध्यक्ष व मोर्चा पदाधिकारीगण,मंडल अध्यक्ष गण एवं मंडल पदाधिकारीगण,कार्यकर्ता गण एवं सम्मानित जन उपस्थित रहे।