सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

किसान सम्मेलन एवं रबी सत्र की “किसान पाठशाला 8.0” के शुभारंभ कार्यक्रम

आज जनपद बाराबंकी के ग्राम दौलतपुर में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा मा. मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही जी के साथ खेत की बात खेत पर प्रगतिशील किसान सम्मेलन एवं रबी सत्र की “किसान पाठशाला 8.0” के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत 80% अनुदान पर चयनित लाभार्थी कृषकों को कृषि यंत्रों की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अन्नदाता कृषक बंधुओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम में पद्मश्री श्री रामशरण वर्मा जी, मा. कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी, मा. मंत्री श्री सुरेश राही जी, मा. मंत्री श्री सतीश शर्मा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत जी, जिलाध्यक्ष श्री राम सिंह वर्मा जी, विधायक श्री रामचंद्र यादव जी, श्री साकेंद्र प्रताप वर्मा जी, श्री दिनेश रावत जी, एमएलसी श्री अंगद सिंह जी, एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष श्री बैजनाथ रावत जी, प्रदेश महामंत्री श्रीमती प्रियंका सिंह रावत जी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।