सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

रानी अवंती बाई लोधी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ माल्यार्पण

1857 की क्रांति को नई दिशा देने वाली, अमर बलिदानी वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।

रानी अवंती बाई लोधी जी का जीवन साहस, त्याग और मातृभूमि की स्वतंत्रता हेतु अदम्य संघर्ष का प्रतीक था। उन्होंने अन्याय और पराधीनता के विरुद्ध वीरता की अद्भुत मिसाल पेश की और समाजहित व राष्ट्रभक्ति को अपने जीवन का ध्येय बनाया। रानी अवंती बाई लोधी जी का पराक्रम और राष्ट्रसेवा सदा अमर रहेगी, उनका आदर्श हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।