इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

विजयोत्सव एवं विकास कार्यों की इन अमूल्य सौगातों के लिए जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

विजयोत्सव : स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि एवं विकास की नई सौगात

जिनके शौर्य और पराक्रम के कारण हम आज स्वतंत्र भारत की स्वर्णिम धरती पर अपने स्वप्नों को साकार कर पा रहे हैं, ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को ‘विजयोत्सव’ के माध्यम से नमन करने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हो रहा है।

इसी क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद हरदोई में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी राजा नरपति सिंह जी की पुण्य स्मृति में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर ₹650 करोड़ की लागत से जुड़ी 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद को विकास की नई सौगात प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, ODOP किट, एवं दिव्यांगजन को सहायक उपकरण भी वितरित किए, जिससे शासन की संवेदनशीलता और विकासशील दृष्टिकोण का साक्षात प्रमाण मिलता है।

इस अवसर पर माo मंत्री श्री नितिन अग्रवाल जी, माo मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी, माo मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी जी, माननीय सांसद श्री जयप्रकाश रावत जी श्री अशोक रावत जी जिलाध्यक्ष श्री अजीत सिंह बब्बन जी, माo सदस्य विधान परिषद श्री अशोक अग्रवाल जी, माननीय विधायक श्याम प्रकाश जी, श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह रानू जी, श्री आशीष सिंह आशु जी, श्रीमती अलका अर्कवंशी जी, एवं सम्मानित जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

विजयोत्सव एवं विकास कार्यों की इन अमूल्य सौगातों के लिए जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!