सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “होमोकोन 2025” 10वीं नेशनल होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस

आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “होमोकोन 2025” 10वीं नेशनल होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस में भाग लेकर अपार हर्ष का अनुभव हुआ।

इस मंच पर “होम्योपैथिक चिकित्सा रत्न अवॉर्ड” समारोह में प्रदेश भर से आए प्रतिष्ठित एवं समर्पित होम्योपैथिक चिकित्सकों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह आयोजन न सिर्फ चिकित्सा जगत में समर्पण की महिमा की अभिव्यक्ति है, बल्कि होम्योपैथी के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।

सभी सम्मानित चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। होम्योपैथी को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के इस सामूहिक प्रयास का भाग बनना गर्व की बात है।

इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय श्री मंजीव शुुक्ला जी, पूर्व मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी, माननीय विधायक श्री साकेंद्र वर्मा जी, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री अंगद कुमार सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद डॉ. आनंद चतुर्वेदी जी, निदेशक होम्योपैथिक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह जी सहित अन्य विशिष्ट एवं सम्मानित जन उपस्थित रहे।