इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

गोसगंज में श्री माँ भगवती विशाल जागरण के शुभ अवसर पर आयोजित “विशाल दंगल आयोजन

आज जनपद हरदोई के गोसगंज में श्री माँ भगवती विशाल जागरण के शुभ अवसर पर आयोजित “विशाल दंगल आयोजन का शुभारम्भ किया l

इस अवसर पर मननीय सदस्य विधान परिषद् श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री रविश कुमार टिंकू जी एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने श्रद्धा, शक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे!

जय माता दी!