विश्व दिव्यांग दिवस — लखनऊ
आज लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में आयोजित राजकीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर 500 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए एवं होनहार दिव्यांग छात्र/छात्राओं को टेबलेट प्रदान किए गए, जिससे उन्हें आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।
दिव्यांगजन सशक्त भारत के निर्माण के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
उनका उत्साह, कौशल एवं प्रेरणा हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
इस अवसर पर मा. मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी, पूर्व मंत्री/एमएलसी श्री महेंद्र सिंह जी, महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, एमएलसी श्री मुकेश शर्मा जी, श्री रामचंद्र प्रधान जी, मा. विधायक श्री नीरज बोरा जी, श्रीमती जयदेवी कौशल जी, श्री अमरेश कुमार जी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


