इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

आज मिश्रिख, सीतापुर में “दैवीय आपदा जांच प्रबंधन समिति” की महत्वपूर्ण बैठक

आज मिश्रिख, सीतापुर में “दैवीय आपदा जांच प्रबंधन समिति” की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधियों ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी अहम रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य दैवीय आपदाओं के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करना, प्रभावितों तक समय पर सहायता पहुंचाना और भविष्य में ऐसी आपदाओं से बेहतर तरीके से निपटने के लिए ठोस सिफारिशें तैयार करना था।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े अनुभव और सुझाव साझा किए। समिति ने उन पर गहन विचार-विमर्श कर त्वरित समाधान के उपायों पर चर्चा की।

इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, माननीय सदस्य विधान परिषद श्री उमेश द्विवेदी जी, श्री रामसूरत राजभर जी, श्री अंगद सिंह जी, और माननीय विधायक श्री रामकृष्ण भार्गव जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

बैठक में दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए राहत कार्यों की तत्परता, आपदा प्रबंधन की प्रभावशीलता और पुनर्वास योजनाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया गया। समिति ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में राहत और बचाव कार्यों को और भी बेहतर और सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा, ताकि आपदाग्रस्त क्षेत्रों को शीघ्र राहत मिल सके।