आज सहकारिता भवन लखनऊ में “शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ” के प्रबंधको के साथ बैठक

माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वर्णिम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज सहकारिता भवन लखनऊ में “शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ” के प्रबंधको के साथ बैठक कर “संपर्क से समर्थन अभियान” को लेकर उन्हें सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एमएलसी श्री मुकेश शर्मा जी, युवाओं भाजपा नेता श्री नीरज सिंह जी व शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।