इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • स्नातक एमएलसी चुनाव की आगामी कार्य योजना को लेकर बैठक ।

    लखनऊ जिला के भाजपा जिला कार्यालय पर लखनऊ-खंड स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक- एमएलसी चुनाव की आगामी कार्ययोजनाओं के लेकर बैठक हुई एवं लखनऊ जिला के सभी पोलिंग-प्रमुख और विधानसभा संयोजक को मतदाता सूची, वोटर पर्ची और मास्क वितरण करके एक-एक वोटर से संपर्क करने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, शिक्षक-एमएलसी-प्रत्याशी श्री उमेश द्विवेदी जी, क्षेत्रीय मंत्री शिक्षक-चुनाव-संयोजक श्री अजीत प्रताप सिंह जी, जिला-अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी जी, नगर-पंचायत-चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू जी, स्नातक चुनाव जिला संयोजक राजकुमार वर्मा जी, शिक्षक चुनाव जिला संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी जी, जिले के स्नातक-शिक्षक-संयोजक, पोलिंग प्रभारी-सहित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

  • बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखा गया ।

    लखनऊ उत्तर विधान सभा की बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर दृष्टिगत हुआ, उत्साहित निवर्तमान एमएलसी श्री उमेश द्विवेदी जी ने लखनऊ से ही स्नातक एमएलसी और शिक्षक एमएलसी चुनाव में विजयश्री प्राप्त करने की बात कही. बैठक स्नातक खंड प्रभारी विधायक डॉ नीरज बोरा जी, क्षेत्रीय महामंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, महानगर संयोजक अंजनी जी, महानगर संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी जी, विधानसभा संयोजक स्नातक एवं शिक्षक बूथ संयोजक उपस्थित रहे ।

  • एक-एक वोटर से संपर्क करने के लिए निवेदन किया ।

    लखनऊ जिला के भाजपा जिला कार्यालय पर लखनऊ-खंड स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक- एमएलसी चुनाव की आगामी कार्ययोजनाओं के लेकर बैठक हुई एवं लखनऊ जिला के सभी पोलिंग-प्रमुख और विधानसभा संयोजक को मतदाता सूची, वोटर पर्ची और मास्क वितरण करके एक-एक वोटर से संपर्क करने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, शिक्षक-एमएलसी- प्रत्याशी श्री उमेश द्विवेदी जी, क्षेत्रीय मंत्री शिक्षक-चुनाव-संयोजक श्री अजीत प्रताप सिंह जी, जिला-अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी जी, नगर-पंचायत-चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू जी, स्नातक चुनाव जिला संयोजक राजकुमार वर्मा जी, शिक्षक चुनाव जिला संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी जी, जिले के स्नातक-शिक्षक-संयोजक, पोलिंग प्रभारी-सहित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

  • स्नातक एमएलसी चुनाव की आगामी कार्य योजना को लेकर बैठक ।

    रायबरेली के जिला-पंचायत सभागार में लखनऊ-खंड स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक-एमएलसी चुनाव की आगामी कार्ययोजनाओं के लेकर बैठक हुई एवं रायबरेली के सभी पोलिंग-प्रमुख और विधानसभा संयोजक को मतदाता सूची, वोटर पर्ची और मास्क वितरण करके एक-एक वोटर से संपर्क करने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर एमएलसी श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, शिक्षक-एमएलसी-प्रत्याशी श्री उमेश द्विवेदी जी, क्षेत्रीय मंत्री शिक्षक-चुनाव- संयोजक श्री अजीत प्रताप सिंह जी, जिला-अध्यक्ष रामदेव पाल जी, विधानसभा-सलोन विधायक, माननीय श्री दल बहादुर कोरी जी,चेयरमैन जिला-सहकारी बैंक, विजय प्रताप सिंह जी, जिले के स्नातक-शिक्षक-संयोजक, पोलिंग प्रभारी-सहित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

  • दिव्यांगजन, नि:शक्तजन को व्हीलचेयर ट्राईसाइकिल वितरित किया ।

    भारतीय जनमानस की आकांक्षाओं को साकार कर, विश्वस्तर पर संरक्षा-सुरक्षा का नवीन मापदंड स्थापित करने वाले,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री,आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा-सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हरदोई के मल्लावां में बिलग्राम विधानसभा के विधायक माननीय आशीष सिंह आशु जी के कार्यालय पर दिव्यांगजन/ नि:शक्तजन को व्हीलचेयर/ ट्राईसाइकिल वितरित किया गया।इस सुअवसर पर मल्लावां विधानसभा के सभी मंडल- अध्यक्ष एवं सम्मानित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • स्नातक चुनाव के आगामी कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक ।

    पार्टी के अनेक समर्पित, निष्ठावान कार्यकर्ता बन्धुओं की उपस्थित में भाजपा जिला-कार्यालय (जनपद- सीतापुर) में सदर-विधानसभा के लखनऊ खंड स्नातक एमएलसी चुनाव-पोलिंग-प्रमुख, बूथ- प्रमुख, बूथ-संयोजक के साथ स्नातक चुनाव के आगामी कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक हुयी। उक्त बैठक में माननीय जिलाध्यक्ष श्री अचिन मेहरोत्रा जी, जिलामंत्री, विधानसभा-संयोजक जया सिंह जी, एवं पार्टी के सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

  • अपने मंच पर जगह देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

    चुनावी तैयारियों को और तेज करने, साथ ही जमीनी हकीकत आंकने के लिए, लखनऊ दफ्तर पर 7 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों के आला नेताओं का दो दिन लगातार चिंतन-मनन चला. लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, बाराबंकी, रायबरेली और प्रतापगढ़ से जुटे प्रभारियों, संयोजकों, समन्वयकों और दूसरे नेताओं की रायशुमारी में यह निकल कर आया कि भाजपा विरोधी दलों और दूसरे नेताओं से मीलों आगे है, जरूरत यह है कि इस बढ़त को बनाये रखा जाये. माना गया कि दूसरे प्रत्याशियों से बेहतर दावेदारों की वजह से जीत भाजपा के पाले में आती दिख रही है.

  • स्नातक-एमएलसी चुनाव के सम्बंध में उप मुख्यमंत्री का सान्निध्य प्राप्त हुआ ।

    भाजपा प्रदेश कार्यालय पर स्नातक-एमएलसी व शिक्षक-एमएलसी चुनाव के सम्बंध में उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री दिनेश शर्मा जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली के जिला-संयोजक, विधानसभा-संयोजक, जिला- समन्वयक-सहित, खंड-प्रभारी-स्नातक चुनाव विधायक श्री नीरज बोरा जी, खंड प्रभारी-शिक्षक श्री बंबा लाल दिवाकर जी, क्षेत्रीय महा-मंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, शिक्षक एमएलसी-प्रत्याशी, श्री उमेश द्विवेदी जी शिक्षक-संयोजक श्री अजीत प्रताप सिंह जी सहित सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। आप सबकी उपस्थिति में अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया तथा समस्त ने स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में विजयश्री का संकल्प लिया।

  • सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय ।

    यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय किया है। इसी सेवा सप्ताह के अन्तर्गत 15 सितम्बर, मंगलवार को लखनऊ महानगर में चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष-श्री शेष नारायण मिश्र जी, माननीय विधायक श्री नीरज बोरा जी, एंव क्षेत्रीय महा-मंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, महानगर अध्यक्ष समेत भाजपा के जिला पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण उपस्थित रहे. हम आज का कार्यक्रम करने के बाद पूरे सप्ताह कहीं सफाई का कार्यक्रम तो कहीं वृक्षारोपण का कार्यक्रम तथा और भी जो समाज के कल्याण के कार्यक्रम हैं हम पूरे सप्ताह करेंगे।