प्रिय भगिनी/बंधुओं! कोरोना जैसी घातक महामारी से समाज तथा देश को उबारने का एकमात्र उपाय बचाव है। इसके लिए समुचित जानकारी होना आवश्यक है।इस- हेतु संचालित “कोरोना ऑनलाइन वालेंटियर” पहल से जुड़कर राष्ट्रहित में अपना अमूल्य योगदान कर सकते हैं
Blog
-
कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें ।
अगर आपको बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी है तो डॉक्टर से सम्पर्क करें। अन्य व्यक्तियों से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।
-
हमें साथ मिलकर COVID19 से लड़ना है ।
corona online volunteer India Fights Corona जानिए, COVID19 से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने पर क्या करना चाहिए। इस जानकारी को साझा करें और अपनी सुरक्षा के लिए हमारी मदद करें। हमें साथ मिलकर COVID19 से लड़ना है और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है।
-
कोरोना से न घबराएं खुद बचें और सबको बचाएं ।
जिन व्यक्तियों को बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो, उनके निकट संपर्क से बचें और कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।
-
हरदोई में जिलाकार्यसमिति की बैठक ।
भाजपा-कार्यालय (जनपद-हरदोई) में जिला-कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री, क्षेत्रीय मंत्री, जिलाध्यक्ष, सहित जिला-पदाधिकारी, मंडल-अध्यक्ष, एवं जनपद के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सम्मानित कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति रही।
-
बूथ और पोलिंग सेंटर प्रमुखों की संयुक्त बैठक ।
लखनऊ, कैंट-विधानसभा में बूथ और पोलिंग-सेंटर प्रमुखों की संयुक्त बैठक में स्नातक-चुनाव की भावी कार्ययोजना पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय सुरेश तिवारी जी, माननीय विधायक, डॉ नीरज बोरा जी, लखनऊ महानगर के संयोजक, और कैंट-विधनसभा-संयोजक, महानगर-उपाध्यक्ष, एवं वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सम्मानित कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
-
स्नातक चुनाव हेतु तहसील के सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं से भेंट ।
जनपद-सीतापुर की बिसवाँ तहसील में विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री महेंद्र सिंह यादव जी के सान्निध्य में स्नातक चुनाव-हेतु तहसील के सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं से भेंट कर समर्थन व सहयोग के लिए निवेदन किया।
-
स्नातक एमएलसी चुनाव के सम्बंध में बैठक ।
जनपद सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों में, स्नातक एमएलसी चुनाव के सम्बंध में बैठक हुई, पार्टी के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं व स्थानीय स्नातक बंधुओं से मिला, चुनाव के संबंध में सभी साथियों का उत्साह और तैयारियों को देखकर प्रसन्नता हुई कि भाजपा की हर स्तर पर जीत सुनिश्चित करने की जो भावना है, वास्तव में नमन योग्य है।