सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • सत्यम पब्लिक स्कूल में स्नातक चुनाव की बैठक ।

    मितौली स्थित सत्यम पब्लिक स्कूल में जिला मंत्री, संयोजक कस्ता विधान सभा मा० बृजेश सिंह जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री रामराखन पाल, अध्यक्ष एलडीबी श्री रविन्द्र कनॉजिया जी, मतदान केंद्र प्रमुख श्री विनोद सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष श्री सर्वेश सिंह जी, बूथ प्रभारी श्री अमित बाजपेयी जी, महामंत्री महिला मोर्चा आदरणीया छवि मिश्रा जी, अध्यापक श्री अरुण सिंह जी, श्री अनिरुद्ध मिश्रा जी एवम श्री सत्यम वर्मा जी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे, जहाँ स्नातक मतदाताओं से संवाद मेँ 1 दिसम्बर 1 नम्बर पर मेरे पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया ।

  • महोली तहसील में अधिवक्ता बन्धुओं से संपर्क किया ।

    महोली तहसील में मा.विधायक आदरणीय श्री शशांक त्रिवेदी जी के साथ सभी आदरणीय अधिवक्ता बन्धुओं के कार्यस्थल पर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर अपने पक्ष में 1 दिसम्बर 1 नम्बर पर अधिकाधिक मतदान करने का निवेदन किया ।

  • सरस्वती विद्या मंदिर महोली में विशाल मतदाता सम्मेलन आयोजित ।

    सरस्वती विद्या मंदिर महोली में विशाल मतदाता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसे संबोधित करते हुए प्रमुख रूप से मा. विधायक आदरणीय श्री शशांक त्रिवेदी जी ने कहा कि पार्टी द्वारा तमाम सराहनीय कार्य किए गए हैं, उसे लेकर स्नातक मतदाताओं के बीच में जाना है, कार्यकर्ताओं को जी जान लगाकर जुट जाना है, उन्होंने स्नातक मतदाताओं को उच्च सदन की महत्ता भी बताई, इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष महोली श्रीनाथ बाजपेयी जी, मण्डल अध्यक्ष बड़ागाँव श्री रजनीश जी, मण्डल अध्यक्ष एलिया श्री जयप्रकाश त्रिपाठी जी, वि.स.संयोजक श्री हरीश पटेल जी, मण्डल संयोजक श्री पीयूष मिश्र जी, मण्डल प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जी एवम आदरणीय श्रीश बाजपेयी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिसमें बड़ी संख्या में स्नातक मतदाताओं ने भाग लिया, तथा 1 दिसंबर को अधिकाधिक मतदान हेतु आश्वस्त किया।

  • प्रतापगढ़ पीबी कॉलेज में स्नातक मतदाता संपर्क सभा हुई ।

    प्रतापगढ़ पीबी कॉलेज में स्नातक मतदाता संपर्क सभा हुई, जिसमें प्रधानाचार्य डॉ० श्री अनूप सिंह जी, प्रवक्ता डॉ. श्री अमरेंद्र सिंह जी, प्रवक्ता डॉ. श्री ओम प्रकाश सिंह जी, प्रवक्ता डॉ० श्री विनय श्रीवास्तव जी, शिक्षक श्री करुणेश सिंह जी, शिक्षक श्री शिवकुमार सिंह जी, शिक्षक श्री आशीष सिंह जी, शिक्षक श्री ओम् प्रकाश त्रिपाठी जी, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा संगठन श्री सुनील तिवारी जी एवम बहुत से कॉलेजों के प्रबंधकों की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही, और मैंने भाजपा के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी, लखनऊ खण्ड के रूप में उनके समक्ष अपने पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।

  • प्रतापगढ़ में अधिवक्ता बन्धुओं से संपर्क किया ।

    प्रतापगढ़ कचहरी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन एवम अधिवक्ता परिषद आदरणीय श्री गणेश नारायण मिश्र जी, मंत्री जूनियर बार एसोसिएशन एडवोकेट श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी जी, एडवोकेट सतीश उपाध्याय जी, एडवोकेट देवेन्द्र त्रिपाठी जी, एडवोकेट विनोद शर्मा जी, एडवोकेट श्री अजय त्रिपाठी जी आदि के सानिध्य में सभी कर्मयोगी अधिवक्ता बंधुओं के कार्यस्थलों पर व्यक्तिगत संपर्क किया और 1 दिसम्बर को 1 नम्बर वरीयता का मतदान कर मुझे स्नातक चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाने का निवेदन किया ।

  • प्रतापगढ़ में विधायक धीरज ओझा जी के कार्यालय पर बैठक ।

    प्रतापगढ़ जनपद में विधायक रानीगंज मा० श्री धीरज ओझा जी के कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें वि०स० संयोजक मा० श्री विनोद शुक्ल जी, संयोजक शिवगढ़ श्री भानुप्रताप सिंह जी, संयोजक गौरा श्री बृजेश पटेल जी आदि सभी पदाधिकारी, प्रमुख गणमान्य एवम स्नातक मतदाताओं की उपस्थिति में मेरे पक्ष में 1 दिसम्बर को 1 नंबर वरीयता का मत करने की अपील की।

  • हरदोई में अधिवक्ता बन्धुओं से संपर्क किया ।

    जिला एवं सत्र न्यायालय तथा कचहरी परिसर हरदोई में भारी संख्या में अधिवक्ता बन्धुओं से संपर्क किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा जी, श्री पारुल दीक्षित जी, जिला संयोजक स्नातक चुनाव श्री अजीत सिंह बब्बन जी, प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ श्री अमरेंद्र पाल सिंह जी, पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार एवं पूर्व संयुक्त संयुक्त सचिव सेंट्रल बार श्री अतुल सिंह जी, एडवोकेट राम कुमार जी, उपाध्यक्ष जिला बार श्री उपेंद्र कुमार मिश्र जी, सुरेश कुमार जी आदि अधिवक्ता बंधुओं के कार्यस्थल पर व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर 1 दिसंबर को होने वाले स्नातक एमएलसी चुनाव में मुझे विजय दिलाने हेतु अधिक से अधिक मताधिकार का संवैधानिक प्रयोग कर प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने के लिये व्यक्तिगत निवेदन किया।

  • स्नातक एमएलसी चुनावों को लेकर हरदोई में आयोजित बैठक ।

    लखनऊ खंड स्नातक एमएलसी चुनाव के संबंध में हरदोई में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री नरेश अग्रवाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह जी, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी जी, हरदोई सांसद श्री जय प्रकाश रावत जी, जिला अध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा जी, शाहाबाद विधायक श्रीमती रजनी तिवारी जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश अग्रवाल जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल जी, नगर पालिका अध्यक्ष सांडी श्री दिनेश गुप्ता जी जिला संयोजक स्नातक चुनाव श्री अजीत सिंह बब्बन जी एवं हरदोई की सम्मानित जनता पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • शुक्लापुर में धीरू शुक्ला जी के आवास पर बैठक ।

    शुक्लापुर में धीरू शुक्ला जी के आवास पर आचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में स्नातक कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्य स्कूली प्रबंधक, राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के पदाधिकारी व सम्मानित जनों का स्नेहाशीष प्राप्त हुआ, जिनमें प्रमुख स्वामी पद नाथ जी राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गौ रक्षक दल स्वामी श्याम आचार्य जी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेरक संघ अध्यक्ष दिवाकर शुक्ला जी मानव विश्व कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारी हरदोई जनपद के 17 ब्लॉकों के शिक्षक प्रबंधक अहिरोरी ब्लाक के ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य सीतापुर महमूदाबाद से पैसालो डिजिटल लिमिटेड पदाधिकारी प्रमुख मनोज मिश्रा रामनरेश पांडे आज मौजूद रहे,नैमिषारण्य के स्नातक आचार्यों द्वारा स्नातक चुनाव में भारी मतों से विजई बनाने का सभी ने संकल्प लिया व पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया।