सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदान से संबंधित मुद्दों पर चर्चा ।

    लखनऊ के विकासखण्ड माल के नसीढा हमीर में बैठक व जनसंपर्क के माध्यम से लखनऊ खंड स्नातक चुनाव में मतदान से सम्बंधित चर्चा कर बहुतायत में मतदान कराने का निवेदन किया, इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष (रहीमाबाद) दीपक राज सिंह जी, जिला मंत्री,जानकी प्रसाद विमल जी, संयोजक राजेश कुमार सिंह जी, विधान सभा संयोजक मूल चन्द्र यादव जी तथा मण्डल उपाध्यक्ष माल रमेश विधूड़ी जी व सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • स्नातक एमएलसी सीट के लिए काकोरी में बैठक ।

    लखनऊ खंड की स्नातक सीट के लिए काकोरी में आज बैठक थी. इसमें काकोरी के पूर्व चेयरमैन सुशील कुमार जी, सभासद शिवहरि जी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रविराज जी, महामंत्री विजय मौर्य जी, पोलिंग प्रमुख विपिन राजपूत जी शामिल थे. सभी का धन्यवाद.
    पार्टी के अन्य साथियों को भी उनके साथ के लिए हृदय से धन्यवाद।

  • लखनऊ खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में कैसे करें मतदान ?

    अन्य आम चुनावों की अपेक्षा विधान परिषद MLC चुनाव में मतदान की प्रक्रिया किञ्चित भिन्न है मतदान का सही तरीक़ा जाने लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए मतदान अवश्य करें ।

  • पश्चिम विधानसभा के कार्यालय में स्नातक चुनाव के संबंध में बैठक ।

    माननीय विधायक श्री सुरेश श्रीवास्तव जी (लखनऊ पश्चिम विधानसभा) के कार्यालय पर स्नातक चुनाव के संबंध में बैठक हुई। जिसमे मतदाताओं से संपर्क करने व अधिकाधिक मतदान कराने का अनुरोध किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह जी, मंडल अध्यक्ष श्री अजय सोनी जी, नगर मंत्री श्री यू एन पाण्डेय जी, नगर अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ श्री अशोक श्रीवास्तव जी एंव सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक और वरिष्ठजन एंव सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • जिलाधिकारी के साथ स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओ को लेकर बैठक ।

    लखनऊ कलेक्ट्रेट में जिला-अधिकारी, लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश जी के साथ स्नातक चुनाव हेतु बूथ निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक हुई।

  • संपर्क संवाद व परिश्रम के बल पर जीत दर्ज करेगी भाजपा ।

    बाराबंकी दरियाबाद विधानसभा अंतर्गत नसीपुर स्थित श्री अवधेश शर्मा स्मारक महाविद्यालय में एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की योजना बैठक का आयोजन हुआ ।

  • दरियाबाद और हैदर गढ़ विधानसभा की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा ।

    हैदरगढ़ दरियाबाद विधानसभा के मंडल अध्यक्ष पोलिंग सेंटर प्रमुख स्कूल और कॉलेज के सम्मानित प्रबंधक एवं शिक्षक गण एवं देवतुल्य कार्यकर्ता व वरिष्ठजन मौजूद रहे। इस बैठक का हिस्सा बने सभी साथियों सहयोगियों वरिष्ठों का हृदय से धन्यवाद ।

  • कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी ।

    जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ ब्लाक सिद्धौर नसीपुर में अवधेश प्रकाश शर्मा महाविद्यालय के प्रांगण में हैदरगढ़ और दरियाबाद विधानसभा की लखनऊ खंड स्नातक एवं शिक्षक चुनाव की आगामी कार्य योजनाओं को लेकर बैठक हुई।

  • विकास नगर में स्नातक एमएलसी चुनाव सम्बंधित बैठक ।

    लखनऊ के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र विकास नगर में स्नातक-एमएलसी चुनाव सम्बंधित बैठक किया और अधिक से अधिक मतदान कराने का निवेदन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री, श्री दिनेश तिवारी जी, विधानसभा-संयोजक, श्री पी एन सिंह जी, विकास नगर पार्षद, मिथिलेश चौहान जी सहित पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।