सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • कोरोना से न घबराएं खुद बचें और सबको बचाएं ।

    जिन व्यक्तियों को बुखार, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो, उनके निकट संपर्क से बचें और कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।

  • हरदोई में जिलाकार्यसमिति की बैठक ।

    भाजपा-कार्यालय (जनपद-हरदोई) में जिला-कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री, क्षेत्रीय मंत्री, जिलाध्यक्ष, सहित जिला-पदाधिकारी, मंडल-अध्यक्ष, एवं जनपद के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सम्मानित कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति रही।

  • बूथ और पोलिंग सेंटर प्रमुखों की संयुक्त बैठक ।

    लखनऊ, कैंट-विधानसभा में बूथ और पोलिंग-सेंटर प्रमुखों की संयुक्त बैठक में स्नातक-चुनाव की भावी कार्ययोजना पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय सुरेश तिवारी जी, माननीय विधायक, डॉ नीरज बोरा जी, लखनऊ महानगर के संयोजक, और कैंट-विधनसभा-संयोजक, महानगर-उपाध्यक्ष, एवं वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सम्मानित कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

  • स्नातक चुनाव हेतु तहसील के सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं से भेंट ।

    जनपद-सीतापुर की बिसवाँ तहसील में विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री महेंद्र सिंह यादव जी के सान्निध्य में स्नातक चुनाव-हेतु तहसील के सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं से भेंट कर समर्थन व सहयोग के लिए निवेदन किया।

  • स्नातक एमएलसी चुनाव के सम्बंध में बैठक ।

    जनपद सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों में, स्नातक एमएलसी चुनाव के सम्बंध में बैठक हुई, पार्टी के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं व स्थानीय स्नातक बंधुओं से मिला, चुनाव के संबंध में सभी साथियों का उत्साह और तैयारियों को देखकर प्रसन्नता हुई कि भाजपा की हर स्तर पर जीत सुनिश्चित करने की जो भावना है, वास्तव में नमन योग्य है।

  • जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित कार्यकर्ताओं तथा आदरणीय वरिष्ठजनों के साथ।

    जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में, हरसम्भव अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने वाले असीम ऊर्जावान, सम्मानित कार्यकर्ताओं तथा अपने आशीर्वाद और शुभाकांक्षा से सकारात्मकता का संचार करने वाले आदरणीय वरिष्ठजनों से अत्यंत आत्मीय भेंट कर स्नातक चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा की।

  • स्नातक एमएलसी चुनाव के सम्बन्ध में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पोलिंग स्टेशन प्रभारियों के साथ संवाद।

    स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय पर यशश्वी प्रदेश अध्यक्ष, मा0 स्वतंत्र देव सिंह जी तथा प्रदेश-महामंत्री (संगठन), आदरणीय सुनील बंसल जी ने जिलासंयोजक, विधानसभा-संयोजक, पोलिंग-स्टेशन- प्रभारियों के साथ संवाद के माध्यम रणनीति तैयार किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, जे.पी.एस. राठौर जी, प्रदेश-मंत्री, अमरपाल मौर्या जी, लखनऊ- खंड- प्रभारी, डॉ.नीरज बोरा जी(विधायक)- सहित खंड-क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों से मिलकर शुभकामनाएं दीं ।

    रायबरेली जनपद में आज लखनऊ -खंड स्नातक एम० एल० सी० चुनाव के संबंध में रहना हुआ, जनपद के सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं, प्रत्येक पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ता जन व यहां के स्नातक बंधु तन मन से भाजपा की हर स्तर पर विजय हेतु तन्मयता से मेहनत कर रहे है, इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर मेरे साथ क्षेत्रीय महामंत्री व साथीगण उपस्थित रहे।