नैमिषारण्य सीतापुर में माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के सम्मेलन को सम्बोधित कर आगामी लखनऊखंड स्नातक एमएलसी चुनाव लिए समर्थन का निवेदन किया ।

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश
नैमिषारण्य सीतापुर में माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के सम्मेलन को सम्बोधित कर आगामी लखनऊखंड स्नातक एमएलसी चुनाव लिए समर्थन का निवेदन किया ।

सीतापुर, गाँधी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक श्री के के शुक्ला जी एंव सम्मानित शिक्षकों से भेंटकर स्नातक चुनाव की चर्चा किया।

जनपद सीतापुर, सिधौली तहसील में श्री विनोद सिंह जी के साथ तहसील के सभी सम्मानित अधिवक्ता बंधुओ से भेंट कर स्नातक- एम० एलo सीo चुनाव की चर्चा की ।

जनपद बाराबंकी, भटपुरा में एस एस कॉन्वेंट इंटर कालेज के द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एंव प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित हुआ। जिसमे कॉलेज के प्रबंधक, संभागीय शिक्षा उपनिदेशक, कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

बाराबंकी जिले में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाचार्य एंव शिक्षक बंधुओ से भेंट कर स्नातक चुनाव के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की।

साण्डी विधानसभा(हरदोई) के विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बैठक हुई साथ ही वरिष्ठजन और कार्यकर्ताओं से भेंट कर स्नातक -चुनाव के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

हरदोई, पिहानी में विधानसभा संयोजक, स्नातक -चुनाव कुशी बाजपेयी जी, के आवास पर स्नातक-चुनाव- सम्बन्धी बैठक हुई जिसमें जिला -संयोजक, मंडल अध्यक्ष गोपामऊ, हाजीपुर मंडल अध्यक्ष, पिहानी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, तथा बूथ-अध्यक्ष, बूथ- संयोजक, सेक्टर- संयोजक, बूथ- प्रभारी, पोलिंग- प्रभारी सहित कई सम्मानित कार्यकता उपस्थित रहे जिनसे स्नातक चुनाव की भावी रणनीतियो पर विस्तार से चर्चा हुई।

हरदोई, शाहाबाद की विधायक माननीय रजनी तिवारी जी के आवास पर भेंट कर चुनाव की भावी योजना पर व्यापक चर्चा की।

हरदोई {मलिहामऊ } में स्वामी राम कृष्ण परमहंस गर्ल इंटर कॉलेज में स्नातक चुनाव के सम्बंध में प्रबंधक श्री धनंजय मिश्रा जी के साथ बैठक किया। पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, और कालेज के प्रधानाचार्य रवि नारायण मिश्रा जी माननीय और सभी सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
