सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ज़ी के साथ सहभाग किया।

शिक्षा, सभ्य समाज और समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला है, शिक्षक को पथ प्रदर्शक के रूप में ईश्वर ने भूमिका प्रदान की है।

पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती एवं ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ज़ी के साथ सहभाग किया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ज़ी ने राज्य शिक्षक पुरस्कार और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त करने वाले 81 गुरुजनों को सम्मानित कर बाल कथाओं के संग्रह ‘गुल्लक’, व शैक्षिक नवाचारों के संकलन ‘उद्गम’ एवं ‘बाल वाटिका हस्तपुस्तिका’ का विमोचन के साथ ‘उद्गम’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च भी किया।

इस अवसर पर माननीय माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ज़ी माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी एंव माननीय सांसद माननीय विधायक गण उपस्थित रहे

विकसित भारत की आधारशिला को सुदृढ़ करने वाले सभी शिक्षकों का हृदय से अभिनंदन एवं बधाई!