“एक राष्ट्र, एक चुनाव” — राष्ट्रहित में ऐतिहासिक कदम !
आज बाराबंकी देवां ब्लॉक परिसर, में आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के “प्रबुद्ध समागम” कार्यक्रम में सहभागिता कर क्षेत्र के सम्मानित प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित किया !!
One Nation One Election भारत के लोकतंत्र को और अधिक सशक्त, मजबूत, सुव्यवस्थित तथा प्रभावी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है !!
यह समय, धन और संसाधनों की बचत करेगा तथा शासन में स्थिरता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगा ||
यह पहल भारत को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला एक सशक्त कदम है ! 🇮🇳
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द मौर्या जी, जिला महामंत्री श्री संदीप जी, श्रीमती डॉ राम कुमारी मौर्या जी, ब्लॉक प्रमुख श्री धर्मेंद्र यादव जी, चेयरमैन श्री हारून वारसी जी, एंव अन्य पदाधिकारी एंव सम्मानितजन उपस्थि रहे ।
एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के “प्रबुद्ध समागम” कार्यक्रम में सहभागिता
