सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एवं परिषदीय अनुदेशक संघ द्वारा विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एवं परिषदीय अनुदेशक संघ द्वारा विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ।

हमारे शिक्षामित्र एवं अनुदेशक समर्पण, सेवा और स्थिरता की सशक्त पहचान हैं। गांव-गांव तक शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षामित्र किसी व्यवस्था पर भार नहीं, बल्कि संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था की मजबूत रीढ़ हैं।

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी के सम्मान, सुरक्षा एवं भविष्य के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र के सम्मानित सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष श्री शिवकुमार शुक्ला जी, महामंत्री श्री सुशील यादव जी, बनारस जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह जी तथा अनुदेशक संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी सहित प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाध्यक्षगण की सहभागिता रही।