आज रायबरेली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता की प्रगति समीक्षा बैठक में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
बैठक की अध्यक्षता माननीय राज्यसभा सदस्य श्री संजय सेठ जी ने की।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद श्री इंजी. अवनीश कुमार सिंह जी, जिला अध्यक्ष रायबरेली श्री बुद्धिलाल पासी जी, जिलाधिकारी सुश्री हर्षिता माथुर जी, पुलिस अधीक्षक श्री यशवीर सिंह जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री आर.पी. सिंह जी सहित जिले के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिताएँ न केवल युवाओं में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को विकसित करती हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित भी करती हैं।