सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के गौरवपूर्ण अवसर पर जनपद रायबरेली के सलोन मे आयोजित जनसभा

लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के गौरवपूर्ण अवसर पर जनपद रायबरेली के सलोन मे आयोजित जनसभा मे सम्मिलित होकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प को एक नई ऊँचाई देने वाले सरदार पटेल जी के जीवन–दर्शन को साझा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

सरदार पटेल जी भारतीय इतिहास में वह अद्वितीय व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने अपने लौह-संकल्प, रणनीतिक बुद्धिमत्ता और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया उनके प्रयासों ने केवल राजनीतिक सीमाओं को नहीं जोड़ा, बल्कि उन्होंने इस राष्ट्र की आत्मा, संस्कृति और विविधताओं को एकजुट कर एक अमर उदाहरण प्रस्तुत किया।

आज भी सरदार साहब की प्रेरणा हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और सामाजिक सौहार्द की ज्योति प्रज्वलित करती है उनका यह संदेश समय के हर मोड़ पर हमें दिशा देता है कि “भारत की ताकत उसकी एकता में है, और भारत की पहचान उसकी संस्कृतियों के संगम में।” ऐसे महानायक को उनकी 150वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम सभी मिलकर उनके सपनों का एकजुट, समृद्ध और सशक्त भारत बनाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

।इस अवसर पर माननीय विधायक श्री अशोक कुमार कोरी जी, जिला महामंत्री भाजपा श्री शरद सिंह जी, मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह जी, श्री सतपाल विश्वकर्मा जी, श्री राजकुमार द्विवेदी जी, श्री विष्णु मौर्य जी, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्येंद्र पटेल जी, श्री परमेश पटेल जी एवं अन्य सम्मानित गणमान्य गण उपस्थित रहे।