इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

दरियाबाद के श्री हरिप्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह

आज जनपद बाराबंकी की विधानसभा दरियाबाद स्थित स्टेशन दरियाबाद के श्री हरिप्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रबंधक श्री आनंद वर्मा जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी, सदस्य विधान परिषद श्री अंगद सिंह जी सहित अनेक वरिष्ठ गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

छात्रों की प्रतिभा को सम्मानित करना ही उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान देने का कार्य करता है। ऐसे आयोजनों के लिए आयोजकों को साधुवाद!