आज धन्वन्तरि सेवा न्यास द्वारा परिकल्प भवन, तेलीबाग, लखनऊ में आयोजित “समाज सेवा – राष्ट्र सेवा” विषयक संगोष्ठी एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मा० सभापति परम आदरणीय श्री कुँवर मानवेंद्र सिंह जी तथा मुख्य वक्ता एवं प्रांत प्रचारक, अवध प्रांत आदरणीय श्री कौशल जी के साथ सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विचार गोष्ठी के दौरान समाज और राष्ट्र के प्रति हमारे सामूहिक दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की तथा समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवं मा० सदस्य विधान परिषद श्री अनूप गुप्ता जी, मा० सदस्य विधान परिषद श्री पवन सिंह चौहान जी, धन्वन्तरि सेवा न्यास अध्यक्ष डॉ. सुर्यकांत त्रिपाठी जी, श्री संतोष पटेल जी सहित अनेक सम्मानित साथी उपस्थित रहे।


