सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

आज उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

आज उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्वान साहित्यकारों एवं कवियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

देश की सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को सशक्त स्वर देने वाले महान कवियों की ओजस्वी वाणी को सुनना अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा।

मा० महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, मा० सदस्य विधान परिषद श्री पवन सिंह चौहान जी, श्री अनिल अग्रवाल जी,डॉ० सुधांशु मोहन श्रीवास्तव जी, डॉ० शिवओम अम्बर जी, श्री सर्वेश अस्थाना जी, पं. आदित्य द्विवेदी जी सहित अनेक प्रतिष्ठित विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

साहित्य केवल शब्द नहीं, राष्ट्र की आत्मा है। ऐसे आयोजन न केवल साहित्यकारों को सम्मानित करते हैं, बल्कि समाज को दिशा भी देते हैं।