इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

आज लखीमपुर में “दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति” द्वारा आयोजित कार्यशाला

आज लखीमपुर में “दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति” द्वारा आयोजित कार्यशाला में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव के तरीके, और आपदा के बाद पुनर्निर्माण प्रक्रिया में योगदान देने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
इसके अलावा, आकाशीय बिजली, मौसम, और आधी-तूफान की जानकारी हेतु ‘दामिनी एप’ और ‘सचेत एप’ के उपयोग पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस अवसर पर माननीय विधान परिषद् सदस्य श्री उमेश द्विवेदी जी, मा. विधायक श्री योगेश वर्मा जी और अन्य गणमान्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आपदा से सुरक्षित समाज बनाने की दिशा में यह कार्यशाला निश्चित रूप से एक सार्थक पहल साबित होगी।