आज बाराबंकी विधानसभा सदर के अंतर्गत बाराबंकी नगर मंडल के बूथ संख्या 244 एवं 245, कोठी डीह विकास भवन पर चल रहे “मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)” में पहुँचकर संबंधित BLO से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बूथ संख्या 244 एवं 245 पर SIR के दौरान अब तक 90% मतदाता सूची पूर्ण किए जाने पर BLO के उत्कृष्ट कार्य, समर्पण और तत्परता के लिए उन्हें शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
साथ ही बूथ अध्यक्ष एवं बीएलए-2 को भी उनके प्रभावी योगदान के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री प्रमोद तिवारी जी, नगर अध्यक्ष श्री सूरज सिंह जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


