इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

जनपद बाराबंकी के राजकीय पुस्तकालय के उन्नयन से संबंधित विषय पर चर्चा

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंटकर जनपद बाराबंकी के राजकीय पुस्तकालय के उन्नयन से संबंधित विषय पर चर्चा हुई,यह पुस्तकालय जिले के बौद्धिक एवं शैक्षिक विकास का एक प्रमुख केंद्र है, यह राजकीय पुस्तकालय, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी, शोधार्थी, एवं साहित्यप्रेमी अध्ययन हेतु आते हैं, वह एक प्रमुख बौद्धिक केंद्र के रूप में स्थापित है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अपनी विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से वातानुकूलन कार्य, कंप्यूटर एवं इंटरनेट एवं फर्नीचर आदि कार्य कराये गए हैं। यदि इस पुस्तकालय का नाम सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर “सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय पुस्तकालय, बाराबंकी” कर दिया जाए तो यह न केवल उनके महान योगदान को श्रद्धांजलि होगी, अपितु वर्तमान व भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगा। यह कदम आपके नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और राष्ट्रभक्ति जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होगी,इस हेतु राजकीय पुस्तकालय बाराबंकी का नाम “सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय पुस्तकालय, बाराबंकी” किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किये जाने का माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया।