सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

लखनऊ के कला मंडपम ऑडिटोरियम में आयोजित “भविष्य-ए-उत्तर प्रदेश छात्र-संसद 2025”

आज लखनऊ के कला मंडपम ऑडिटोरियम में आयोजित “भविष्य-ए-उत्तर प्रदेश छात्र-संसद 2025” में उपस्थित होकर युवा साथियों से संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।

यह मंच न केवल छात्र शक्ति की आवाज़ है, बल्कि एक सशक्त, विकसित और समावेशी उत्तर प्रदेश के भविष्य की सुदृढ़ नींव भी है।

छात्रों में देश और समाज के प्रति जो जागरूकता, ऊर्जा और संकल्प दिखा — वह वास्तव में प्रेरणादायक था।

उनके विचार, सुझाव और नेतृत्व क्षमता यह स्पष्ट करते हैं कि उत्तर प्रदेश का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हाथों में है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री राजकुमार वर्मा जी, श्री अभिनव पटेल जी, श्री भूमेंद्र सिंह जी, श्री शिखरपुरी जी, श्री दीपांशु पटेल जी, श्री अमीर जी एवं अन्य अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।