सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

प्रदेश के लगभग 9 लाख शिक्षकों के लिए कैशलेस उपचार सुविधा की घोषणा पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

आज लखनऊ के कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट कर प्रदेश के लगभग 9 लाख शिक्षकों के लिए कैशलेस उपचार सुविधा की घोषणा पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा एवं प्रदेश के सभी स्ववित्तपोषित और वित्तविहीन विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को इस ऐतिहासिक और अनुपम उपहार के लिए गहरा आभार व्यक्त किया। हम सभी आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद की इसी प्रकार निरंतर कामना करते हैं। इस अवसर पर माननीय एमएलसी श्रीचंद शर्मा जी माननीय एमएलसी श्री उमेश द्विवेदी जी एवं माननीय एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे।