सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • बाराबंकी में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा आयोजित स्नेह-मिलन कार्यक्रम

    बाराबंकी में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा आयोजित स्नेह-मिलन कार्यक्रम

    आज प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, नरेनी, देवा, बाराबंकी में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा आयोजित स्नेह-मिलन कार्यक्रम में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

    इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से पधारे आदरणीय प्रधानाचार्यगणों से आत्मीय संवाद हुआ।

    ऐसे आयोजनों से शैक्षणिक गुणवत्ता में अभिवृद्धि और समन्वय को नई दिशा मिलती है।

  • नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ साक्ष्य बैठक संपन्न हुई।

    नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ साक्ष्य बैठक संपन्न हुई।

    “आज लखनऊ विधान परिषद् में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ साक्ष्य बैठक संपन्न हुई।

    जिसमे अधिकारियों से विभिन्न आपदाओं के दौरान की गई तैयारियों, राहत कार्यों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तृत जानकारी मांगी। बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित दस्तावेज़ों की समीक्षा की गई और आगामी मानसून को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया गया।”

    इस अवसर पर मनी सदस्य विधानसभा श्री अंगद सिंह जी, श्री पदमसेन चौधरी जी, श्री जासमीन अंसारी जी, श्री अरुण पाठक जी उपस्थित रहें।

  • दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के साथ साक्ष्य बैठक

    दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के साथ साक्ष्य बैठक

    “आज लखनऊ विधान परिषद् में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के साथ साक्ष्य बैठक संपन्न हुई।

    जिसमे अधिकारियों से विभिन्न आपदाओं के दौरान की गई तैयारियों, राहत कार्यों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तृत जानकारी मांगी। बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित दस्तावेज़ों की समीक्षा की गई और आगामी मानसून को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया गया।”

    इस अवसर पर मनी सदस्य विधानसभा श्री अंगद सिंह जी, श्री पदमसेन चौधरी जी, श्री जासमीन अंसारी जी, श्री अरुण पाठक जी उपस्थित रहें।

  • वीर सैनिकों के सम्मान में आज जनपद बाराबंकी में आयोजित ‘जिला संगोष्ठी’

    वीर सैनिकों के सम्मान में आज जनपद बाराबंकी में आयोजित ‘जिला संगोष्ठी’

    अपने अदम्य साहस, वीरता और दृढ़ निश्चय से 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की विजय पताका लहराने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में आज जनपद बाराबंकी में आयोजित ‘जिला संगोष्ठी’ में माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी के साथ सम्मिलित हुआ। साथ ही उपस्थित प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित किया व भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया।

    मातृभूमि की रक्षा और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर एवं पराक्रमी सैनिकों को कोटि-कोटि नमन।

    इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा जी,माननीय विधान परिषद सदस्य श्री अंगद सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द मौर्य जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत जी,मा० विधायक श्री दिनेश रावत जी,निवर्तमान सांसद श्री उपेंद्र सिंह रावत जी,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अवधेश श्रीवास्तव जी,निवर्तमान विधायक श्री शरद अवस्थी जी, पूर्व एमएलसी श्री हरगोविंद सिंह जी सहित माननीय जनप्रतिनिधिगण,जिला पदाधिकारीगण,मोर्चा अध्यक्ष व मोर्चा पदाधिकारीगण,मंडल अध्यक्ष गण एवं मंडल पदाधिकारीगण,कार्यकर्ता गण एवं सम्मानित जन उपस्थित रहे।

  • हरदोई बार एसोसिएशन में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत पुस्तकालय कक्ष के उन्नयन कार्य का लोकार्पण

    हरदोई बार एसोसिएशन में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत पुस्तकालय कक्ष के उन्नयन कार्य का लोकार्पण

    आज हरदोई बार एसोसिएशन में विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत पुस्तकालय कक्ष के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया।

    इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष श्री अजीत सिंह बब्बन जी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री रामेंद्र सिंह तोमर जी, महामंत्री श्री अनिल मिश्रा जी, पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण दत्त शुक्ला जी, पूर्व महामंत्री श्री महेंद्र सिंह जी, श्री त्रिलोकी सिंह जी, श्री कर्मवीर सिंह जी, श्री पी. के. मिश्रा जी, श्री गुरविंदर सिंह जी सहित अन्य अनेक सम्मानित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

    यह पुस्तकालय कक्ष अधिवक्ताओं की विधिक तैयारी और ज्ञानवृद्धि हेतु एक सशक्त साधन बनेगा।

  • ‘राष्ट्र मंदिर से राम मंदिर’ विषयक संगोष्ठी में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ।

    ‘राष्ट्र मंदिर से राम मंदिर’ विषयक संगोष्ठी में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ।

    आज डॉ. एस. एस. मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा हरदोई शहर के जे. के. रिसॉर्ट में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्मृति शेष श्री श्रीकृष्ण दास जी महाराज की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर ‘राष्ट्र मंदिर से राम मंदिर’ विषयक संगोष्ठी में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ।

    इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे राम मंदिर न्यास क्षेत्र, अयोध्या के महासचिव माननीय श्री चम्पत राय जी एवं श्रीधाम वृन्दावन से पधारीं आदरणीय महेश्वरी देवी श्री जी का मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त हुआ, जो अत्यंत प्रेरणादायी एवं राष्ट्र-संस्कारों से परिपूर्ण रहा।

    इस अवसर पर महेश्वरी फाउण्डेशन के संरक्षक डॉ. सी. पी. कटियार जी, अध्यक्ष श्री आशीष महेश्वरी जी, सदस्य श्री नवल महेश्वरी जी, अभय शंकर शुक्ल जी सहित अनेक सम्मानितजन उपस्थित रहे।

  • अवध प्रांत द्वारा आयोजित “विकसित भारत हेतु शिक्षा” विषयक चिंतन एवं विमर्श कार्यक्रम

    अवध प्रांत द्वारा आयोजित “विकसित भारत हेतु शिक्षा” विषयक चिंतन एवं विमर्श कार्यक्रम

    आज लखनऊ में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, अवध प्रांत द्वारा आयोजित “विकसित भारत हेतु शिक्षा” विषयक चिंतन एवं विमर्श कार्यक्रम में सहभागी होने और अपने विचार साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, भारतीय ज्ञान परंपरा, वैदिक गणित, पर्यावरण संरक्षण, पंचकोष आधारित चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित विचार-विमर्श हुआ।

    कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कृति और समाज से जुड़े विद्वान, शिक्षाविद एवं विचारकों ने सहभागिता कर अपने मूल्यवान विचार प्रस्तुत किए।

    यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि विकसित भारत के निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करने वाला प्रेरणादायी अनुभव भी रहा।

    इस अवसर पर पूर्व संगठन मंत्री भाजपा श्री सत्येंद्र त्रिपाठी जी, माननीय राष्ट्रीय सह संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास श्री संजय स्वामी जी, प्रांत संयोजक श्री प्रमिल द्विवेदी जी तथा प्रांत संयोजक (प्रचार-प्रसार) श्री दीप नारायण पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

  • आज इंदिरा नगर, लखनऊ में “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत वृक्षारोपण

    आज इंदिरा नगर, लखनऊ में “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत वृक्षारोपण

    🌳 एक पेड़ माँ के नाम… 🌿

    आज इंदिरा नगर, लखनऊ में “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक छोटा-सा प्रयास किया।

    इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ एवं सम्मानित जनों से मुलाकात कर पर्यावरण, प्रकृति और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

  • सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज में आयोजित मेधावी छात्र अलंकरण समारोह

    सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज में आयोजित मेधावी छात्र अलंकरण समारोह

    जनपद सीतापुर, महमूदाबाद स्थित सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज में आयोजित मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

    इस अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

    कार्यक्रम में प्रबंधक श्री अजय वर्मा जी, डॉ. हरनाम जी सहित अन्य शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।