इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • महामारी से मुश्किलों का हल भी निकलेगा ।

    समस्त युवा भाइयों/बहनों को मेरा सादर नमस्कार

    साथियों हम आप सभी भली भाँति वर्तमान वैश्विक संकट से परिचित है, यह समस्या न केवल भारत में बल्कि दुनिया के शताधिक देशों में व्याप्त है, इस महामारी से सम्पूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था पर गहरा आघात पहुँचा है, हमारा देश भारत भी इतनी बड़ी जनसंख्या के साथ पूरी ताकत और हिम्मत से, हम सभी के आपसी सहयोग से, इस परेशानी से लड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में अनेक छोटे-बडे़ उद्योग-धन्धे प्रभावित हुए है, हमारे बहुत से प्रवासी श्रमिक भाइयों को अनेक संकटों का सामना करना पड़ा, यद्यपि देश और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने शीघ्र अति शीघ्र उन सभी समस्याओं के निदान हेतु उचित कदम उठाये, आज भी इस बात का पूरा ध्यान दिया जा रहा है कि इस विषम परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति भूखा ने सोय। हमारी सरकारें हर सम्भव हमारा सहयोग कर रही है, ऐसे में मेरा निवेदन देश के भविष्य भावी कर्णधार युवा साथियों से है, चाहे वे छात्र हो, कर्मचारी हो, श्रमिक हों या अन्य किसी भी छोटे बडे़ कार्य व्यापार में लगें हो, हमारे आपके सहयोग सजगता, कर्मठता, से ही इस विषम परिस्थिति से हम सामान्य स्थिति में पहॅच पायेगें। हम जिस भी क्षेत्र में, जिस स्तर पर है, मानवता को ध्यान में रखकर एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए देश को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करें। इतने दिनों के लिए हम घरों में रहे है, भविष्य में भी हम बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर जायँ वो भी पूरी सावधानी से। इस बात का पूरा ख्याल रहे कि कही हम लॉकडाउन में अकर्मण्य, आलसी न हो जायँ । स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाये रखने के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक और घरेलू ओषधियों का सेवन करें, दिनचर्या सुधारे, योग करें। दूसरों को भी प्रेरित करें। किसी ने सत्य ही कहा है कि-हम बढे़ तो सब बढेंगे अपनेआप साथियों।

  • मनुष्य का परम कर्तव्य है अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर तथा फल की चिन्ता किये बिना लक्ष्य प्राप्ति हेतु पूर्ण मनोयोग से कर्म करें।

    प्रत्येक मनुष्य का परम कर्तव्य है कि वह अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर तथा फल की चिन्ता किये बिना लक्ष्य प्राप्ति हेतु पूर्ण मनोयोग से कर्म करें। फल की चिन्ता इस लिए नहीं करना चाहिए क्योंकि परिणाम के विषय में अधिक सोच-विचार करने से कभी – कभी हमारे मन में नकारात्मक भावों की प्रबलता हो जाती है जिससे हमारे कदम कर्म मार्ग में विचलित होने लगते है। इस प्रकार किया गया कर्म निश्चित ही हमें हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने प्रभावी कारक बनता है किन्तु कभी कदाचित परिणाम अनुकूल नहीं भी आता है।

    इसका अर्थ है कि हमारे प्रयास में कहीं कोई कमी अवश्य रह गयी। तब हमारे लिए आवश्यक है कि हम निराशा को स्वंय पर हावी न होने दें, हीन भावना से ग्रसित न होते हुए उस कमी को दूर कर अधिक ऊर्जा के साथ लगें तो अवश्य ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगें।अभी हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए है, सफलता प्राप्त करने वाले समस्त मेधावी छात्र/छात्राओं के गुरूजन तथा आपके माता-पिता सहित समस्त परिवारजन को हार्दिक बधाई तथा आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। प्यारे बच्चों ! आपकी सफलता से आपके गुरूजन तथा विद्यालय का मान बढता है, और शैक्षिक उत्कृष्टता बनाये रखने की प्ररेणा भी मिलती है। साथ-ही आपके अभिभावकों की उन अपेक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं को भी गाति मिलती है जिन्हे साकार करने का स्वप्न वे दिन-रात देखते रहते है, किसी कारणवश जो छात्र असफल हुए है उन्हें भी निराश होने की आश्यकता नहीं है। इस असफलता को कमजोरी न बनाकर, प्ररेणा ग्रहण करते हुए सफलता की सीढी बना लें जिससे परिणाम निश्चित रूप से आपके अनुकूल होगा।हमारा जीवन अनेक परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर ही समाज व देश के लिए प्ररेणादायी बना है। अनेक प्रश्न ऐसे होते है जिनका उत्तर हमें स्वंय या कभी-कभी किसी उचित मार्ग दर्शन से ढूॅढना होता है। ऐसा ही एक प्रश्न सफलता प्राप्त कर चुके छात्रों के सामने भी बडा है कि भविष्य में हम क्या करेगें ? क्या बनेंगे ? जीव- मापन हेतु हमें किस रास्ते पर चलना होगा ? आदि । इसी के साथ माता-पिता के द्वारा देखे गये सपने को पूरा करने के लिए छोटी सी उम्र में अत्यधिक दबाव का अुभव कर रहे होंगे किन्तु इस दबाव को कम करने का एक मात्र उपाय यह है कि आदरणीय अभिभावक जन कृपया अपनी अति महत्वकांक्षी को बच्चों पर बोझ न बनने दें।

    उनकी क्षमता स्वंय पहचाने तथा उन्हें भी अपनी क्षमता और पर्याप्त अवसरों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने में सहायता करे। उन्हें न केवल स्वंय अपना पेट पालने, अपने परिवार का पोषण करने की सीख दी जाय बल्कि उनें संसार के समक्ष एक प्ररेणा बनने तथा समाज और राष्ट्र-कल्याण की भावना उत्पन्न की जाय। हम सभी जानते है कि सृष्टि के समस्त चराचर प्राणियों में मनुष्य का स्थान सर्वोपरि है। कहा भी गया है “बडे भाग मानुस तन पावा सुर दुर्लभ सद्ग्रन्थ नि गावा’’ हम सभी के आस-पास ऐसे अनेक उदाहरण है मौजूद है जिन्होने न केवल अपने लिए बल्कि समाज और देश के लिए बहुत कुछ किया है। मार्ग दुर्गम अवश्य है किन्तु बाधाओं को पार लेने पर मंजिल अवश्य मिलती है। इस कठिनाई से हमें पीछे नहीं मुड़ना है। भारतीय इतिहास में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पूर्व राष्ट्रपति और भारत के मिसाइल मैन डा0 ए.पी.जे.अब्दुल कलाम, वर्तमान प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आदि का जीवन फूलों का सेज नहीं रहा है किन्तु इन्होने न केवल स्वप्न देखा बल्कि उसे साकार करने के लिए दृढ संकल्पित भी रहे। इस अतिरिक्त अनेक ऐसे भूत और वर्तमान व्यक्तित्व हमारे मध्य है जो सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करने वाले है इनमें धीरू भाई अम्बानी, सुन्दर पिचाई, बिलगेट्स, सत्यनाडेला आदि के नाम उल्लेखनीय है। से सभी अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टतम शिखर पर स्थापित व्यक्तित्व है। इनसे प्ररेणा ग्रहण करने की आवश्यकता है। हमारे आदर्श ऐसे व्यक्ति होने चाहिए।


    यह सत्य है कि जब व्यक्ति स्ंवय का आकलन स्वंय से करके अन्तर्मन की आवाज सुनकर लक्ष्य का निर्धारण करता है तो कार्य की सिद्वि निश्चित रूप से होती है और परिणाम भी व्यक्ति के कदम चुमती है जिसका प्रयास अपेक्षित दिश में मन-वाणाी और कर्म की एकनिष्ठता के आधार पर होता है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि आप सब भी अवश्य अपने उद्द्वेश्य में सफल होकर परिवार, समाज तथा देश को गौरवान्वित करेंगें। जीवन संघर्ष में सुखद और प्रभावी सफलता हेतु आप सभी को अनन्त शुभकामनाए तथा उज्ज्वल भविष्य-हेतु ईश्वर से प्रार्थना ।

  • कार्यकर्ता मात्र रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए नहीं होता बल्कि राष्ट्र हित की बात आते ही मां भारती की सेवा में जुट जाने के लिए होता है ।

    कार्यकर्ता मात्र रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए नहीं होता बल्कि राष्ट्र हित की बात आते ही मां भारती की सेवा में जुट जाने के लिए होता है

    कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के हरेक हिस्से में भाजपा कार्यकर्ताओं ने असहाय एवं श्रमिक वर्ग की हर सम्भव मदद की

    वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व एक अप्रत्याशित संकट से जूझ रहा है। विश्व के अनेक साधन सम्पन्न देश हताशा-निराशा में हैं। उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। लेकिन ऐसे में भारत जैसा विशाल जनसंख्या तथा अल्प संसाधन वाला देश कुशल नेतृत्व क्षमता और अदम्य इच्छाशक्ति के बल पर इस संकट की घड़ी में बड़ी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहा है। किसी भी कार्य को करने के लिए शक्ति की आवश्यकता होती है। वह शक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों हो सकती है, किन्तु एक तीसरी शक्ति होती है दृढ इच्छाशक्ति। यह शक्ति इन दोनों ही शक्तियों के ऊपर है। यह शक्ति न केवल मनुष्य को बहुत मजबूत बनाती है बल्कि कठिन से कठिन काम करने के लिए तैयार करते हुए सफलता तक ले जाती है।

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के ओजस्वी नेतृत्व में पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं ने महामारी के दौरान विषम से विषम परिस्थिति में लगकर देशभर में राहत कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया

    आज इसी शक्ति की बहुत ही जरूरत है। क्योंकि वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व एक अप्रत्याशित संकट से जूझ रहा है। कोरोना के चलते मानवता पर संकट के बादल छाए हुए हैं। विश्व के अनेक साधन सम्पन्न और हर मामले में मजबूत देश भी हताशा-निराशा में हैं। उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। लेकिन ऐसे में भारत जैसा विशाल जनसंख्या तथा अपेक्षाकृत अल्प संसाधन वाला देश कुशल नेतृत्व क्षमता और अदम्य इच्छाशक्ति के बल पर इस संकट की घड़ी में बड़ी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहा है। देश के किसी भी नागरिक पर किसी भी तरह का कोई संकट न आने पाए, उसके लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है।

    कोरोना के दौरान उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह के कुशल नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाँव से लेकर शहर तक हरेक जरूरतमंद की सेवा करने का काम किया

    दूसरी ओर इस दौरान जो अनूठी बात रही वह यह कि भारतीय जनता पार्टी के कुशल एवं साहसी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत करके वैश्विक परिदृश्य में राजनीति की परिभाषा बदलते हुए यह स्पष्ट किया कि कार्यकर्ता मात्र रैलियों में भीड़ जुटाने, जिन्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने अथवा पार्टी के निजी हितों की रक्षा के लिए नहीं होते है, बल्कि राष्ट्र हित की बात आते ही अपने प्राणों की परवाह किए बिना मां भारती की सेवा में जुट जाने के लिए होते हैं। कोरोनाकाल में यह बात सच साबित भी हुई है। इन देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं ने असहाय-निर्धन, निराश्रित लोगों की हर संभव मदद करते हुए उनके भोजन से लेकर उनकी सुरक्षा तक सब अपने कंधे पर लेकर मानवीय संवदेना को उच्च स्तर पर प्रतिष्ठित किया। कई उदाहरण तो ऐसे आए जहां कार्यकर्ता सक्षम नहीं थे, लेकिन उन्होंने खुद की चिंता किए बिना अपने पास जो भी बन सका, वह सब उन भूखे-प्यासों को उपलब्ध कराया, जिनको उस समय बड़ी जरूरत थी। उनके इस समपर्ण भाव को देखकर परिवारीजन से लेकर अन्य संबंधियों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया। निश्चित ही आज ऐसे सभी कार्यकर्ताओं का सेवाभाव समाज के लिए एक उदाहरण रूप में है।

    यूपी भाजपा के संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल ने कोविड-19 के दौरान विभिन्न स्तरों पर महत्वपूर्ण कार्य करके पार्टी के कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश प्रदान किया, जिससे उनको जमीनी स्तर पर कार्य करने में मदद मिली

    यकीनन यह सत्य है कि जब कोई मुखिया चाहे वह किसी परिवार का हो या पार्टी का, वह जब समाज व राष्ट्र हित को प्रमुखता प्रदान करता है तो निश्चित ही परिवार के अन्य सदस्य अथवा पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होकर अपने नेतृत्व की हर बात को सिर—माथे लेते हुए अपना सर्वस्व अर्पण करने में रंच मात्र भी नहीं सोचते। यही कारण है कि कार्यकर्ता आधारित भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के ओजस्वी नेतृत्व में सम्पूर्ण देश के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने एक मिसाल कायम करते हुए गांव—शहर, गली, मोहल्ले या अन्यत्र कहीं भी इस संकट के दौर में फंसे लोगों की हर संभव मदद की। इस कड़ी में केवल उत्तर प्रदेश में ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं संगठन महामंत्री श्री सुनील बंसल की कुशल रणनीति से कार्यकर्ताओं ने 4 करोड़, 32 लाख भोजन के पैकेट जहां वितरित किये गए वहीं 92 लाख 44 हज़ार मास्क भी देने का काम किया गया। श्रमिक प्रवासियों के लिए 185 स्थानों पर राहत सेवा केन्द्र संचालित करने की बात हो या फिर, 10 लाख 33 हज़ार श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था या 47 हज़ार लोगों को पदवेश आदि उपलब्ध करवाकर उनकी मदद करने का काम कार्यकर्ताओं ने किया।

    देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रात-दिन एक करके हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाने का काम किया

    पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का विचार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सभी लाभ पहुंचाने की बात करता है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर छोटे से छोटा कार्यकर्ता दीनदयाल जी के उसी सपने को साकार करने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है। कोराना काल में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विषम परिस्थिति में किए गए कार्य के दर्शन हुए। वह अपने प्राणों की परवाह किए बिना हर जगह तत्परता से लोगों तक मदद पहुंचाने में लगे थे। चाहे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के वनवासी इलाके में वनवासी समाज की सेवा की बात हो या पश्चिम बंगाल में गरीब-असहाय जनों की मदद या फिर ओडिसा, छत्तीसगढ़ या देश के अन्य प्रदेश में असहाय व निराश्रितों की सेवा। सभी जगह इन कार्यकर्ताओं ने अपनी शक्ति के अनुरूप समाज को मदद देने का काम किया।

    सौजन्य से पाञ्चजन्य

  • जलवायु परिवर्तन एक विकट समस्या ।

    आजकल जीवन लॉकडाउन और अनलॅाक की प्रक्रिया में उलझ-सा गया है। आप सब स्वस्थहोंऔरआपका परिवार स्वस्थ रहे, वर्तमान में सबसे बड़ी पूँजी यही है और मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि आप सब स्वस्थ रहें। बार-बार जब इन परिस्थितियों से हम सब गुजरते हैं तो मन यह सोचने पर मजबूर होता है किआखिर मानव-जाति ने ऐसी क्या गलतियाँ की जो प्रकृति ने हमारे सम्पूर्ण जीवन को जैसे गतिहीनकर दिया है।

    जलवायु-परिवर्तन, जिसकी चर्चा लगातार वैश्विक मंच पर होतीरहती है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक मंच बनाकर भारत को अगुवा देश बना दिया है। समर्थ भारत जो दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम है। वास्तव में हम अनुभव करें तो हमारे जीवन-काल में ही औसत वर्षा में कमी आयी है। गर्मी बढ़ी तो कहीं सर्दी ज्यादा हुई, कोई अनुमान ही नहीं लगता। बड़े-बुजुर्ग जब बात करते हैं तो इस बात का दुख व्यक्त करते हैं कि सब गड़बड़ हो गया है। ऋतु चक्र अनियमित हो गया है, हमारे समय में इतनी गर्मी नहीं होती थी, पानी  चार महीने बरसता था वहीं जाड़़ा भी तीन महीने होता था, ये सब कहीं-न -कहीं हमारे लिए चिंता का विषय है, महात्मा गाँधी जी की जीवनी में उनकी माता पुतली बाई का जिक्र चार्तुरमास के व्रत में ही आता है और गाँधी जी कहते हैं, हम सब भाई-बहन बरसात के मौसम में बादलों के बीच में सूरज को देख कर माँको सूचना देते तभी वे भोजन करती थीं।

    सूरज ना दिखे तो व्रत न टूटे, तात्पर्य बस इतना सा है कि बरसात के महीने भी निश्चित थे। गर्मी के दिनऔर ठंड के महीने भी,औसतन जलवायु उस काल तक ठीक ही रहती थी, वर्तमान में तो हम सब यही अनुभव करते हैं कभी तीव्र गर्मी,तो कभी अधिक बारिश, मैदानी इलाके में भी बर्फबारी हो जाय तो कोई आश्चर्य नहीं । औद्योगिक क्रान्ति को बढ़ावा देते हुए निरन्तर मानकों को ताक पर रखकर बनते कारखानों में कार्बनडाई आक्साइड का अतिशय उत्सर्जन,जगंलों को काट कर बसते हुए शहरों से जलवायु में नकारात्मक परिवर्तन के जिम्मेदार हम सब हैं। जिम्मेदारी ले भर लेने से कोई काम नहीं बनने वाले,अब आगे बढ़ कर सोचना पड़ेगा। जो वनों का क्षेत्र  हमने अपनी महत्त्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए काटा है,पर्यावरण-संरक्षण के लिए इस की सम्पूर्ति करनी पड़ेगी। इस धरती माँको उनके आभूषण से फिर सजाना होगा। वनाच्छादित क्षेत्रफल बढ़ाना होगा। वृक्षारोपण-अभियान सभी सरकारेंचलाती हैं।

    एक दिन में वर्तमान सरकार ने तो 25 करोड़ पेड़ लगाने का रिकार्ड बना दिया । उन सब पौधो को बचाकर पेड़ बनाने का जिम्मा हम नागरिकों का है। प्लैनेट अर्थ जिसको हम धरती माता का दर्जा देते है उसकी जैव-विविधता की रक्षा करनी होगी। सर्वविदित है कि सृष्टि में दोहाथ-पैर वाला प्राणी अर्थातमनुष्य सबसे बुद्धिमान है। यदि हमारे सोचने और  काम करने की दिशा सकारात्मक होगी तो सृजन होगाऔर यदि नकारात्मक दिशोन्मुख हुए तो विनाश भी मानव जाति ही कर सकती है। हम सब सृजन के साक्षी बनें। संकल्पित होकर हम अपनी क्षमता के अनुरूप वृक्षों को लगाने और उनको संरक्षित करने में अपना योगदान दें। दैनिक जीवन मे छोटे -छोटे योगदानसे हम पर्यावरण को संरक्षित रखकर जलवायु सन्तुलन कायम रख सकते हैं।जैसे-प्लास्टिक का उपयोग नकरें। हम किसान है तो जैविक खेती की तरफ लौटें,कारखाना चलाते हैं तो न्यूनतम प्रदूषण के सभी मानकों को पूरा करने का प्रयास करें जिससे कम से कम प्रदूषण के कारक उत्पन्न हों ।

    हमने अनजाने में गलती कर के इस सुन्दर धरती के वातावरण को दूषित किया है। आइये छोटे-छोटे प्रयास हम सब मिलकर करते हैं। इस धराको फिर सुन्दर बनाएं, मनुष्य के साथ ही पशु-पक्षियों को भी सुरक्षा प्रदान करें। पेडों की छाँव होगी, सुन्दर पुष्प होंगें,हमारी धरती माता हम सब से पुनः प्रसन्न होगी और जलवायु फिर परिवर्तित होगी। पुनः हम सब की इस धरती पर स्वच्छऔरसुंदर वातावरण होगा,ऋतु चक्र पुनःपूर्व की भाँति गतिमान होगा, भावी पीढ़ी आप सब का धन्यवाद करेगी, ये प्रयास हम सबका होगा ।

    किसी ने उचित ही कहा है – स्वयं सजेंव सुंधरा सँवार दें।
    वन्दे मातरम्

  • समृद्धि अस्थाई है प्रकृति स्थाई है ।

    जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम हमारे सामने हैं जैसे मौसम में बढ़ते हुए बदलाव, अनियमित वर्षा, बाढ़ और सूखे जैसी घटनाओं का बार बार होना आदि। यह साफ़ है कि अगर अभी भी हम इन घटनाओं की अनदेखी करते हैं तो निकट भविष्य में परिस्थितियाँ और भी भयावह होगी हम सबको अपने स्तर पर थोड़ा थोड़ा प्रयास करना होगा आओ मिलकर प्रकृति का संरक्षण करें।

  • कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं ।

    सबकी सुरक्षा के लिए Mask पहनना ज़रूरी है COVID19 के संक्रमण की तरह यदि SwineFlu का भी सही समय पर पता चल जाए तो इससे बचा जा सकता है। अगर आपको H1N1 वायरस के संक्रमण का कोई भी लक्षण महसूस हो, तो अपने डॉक्टर से तुरन्त सलाह लें, जानकारी दें, सतर्क रहें।

  • स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल्स शुरू ।

    COVID19 के खिलाफ ज़ंग अब निर्णायक दौर में है। पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं।हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे।

  • दानवीर सम्मान से सम्मानित किया ।

    कोरोना संकट-काल में असंख्य लोगों को भोजन कराने, चिकित्सा-सुविधा उपलब्ध करवाने तथा गंतव्य तक पहुँचने के लिए यातायात मुहैया करवाकर मुक्तहृदय से सेवा करने वाले लोगों को आज लखनऊ में “दानवीर सम्मान”से सम्मानित किया गया।

    awanish kumar singh
  • मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे ।

    Mask न पहन कर आप COVID19 सहित अनेक बीमारियों को आमंत्रित करते हैं। बाहर निकलते वक़्त व लोगों से मिलते समय मास्क अवश्य पहनें। आपस में उचित दूरी रखते हुए एक-दूसरे का अभिवादन करें। इस जानकारी को साझा करें और जागरूकता बढ़ाएं। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।