सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • जीवन का पहला वेतन रामकाज को समर्पित कर मिल रहा आत्मिक सुख।

    भारतवर्ष के कण कण में व्याप्त, हम सबके आदर्श, जन जन के प्रेरणास्रोत एवम रोम रोम में बसे रामलला, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है, अपना प्रथम वेतनमान राम मंदिर निर्माण निघि समर्पण अभियान में अर्पित करके आत्मिक सुख की अनुभूति कर रहा हूँ।

  • अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह ।

    जनपद हरदोई, सण्डीला तहसील में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर निर्वाचित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई व शुभकामनाएं दीं, समारोह में उपस्थित अधिवक्ता गण एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों को सम्बोधित किया।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री मुसाहिब अली जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रावेन्द्र कुमार मौर्य जी, कनिष्ठ-उपाध्यक्ष श्री मुईद अहमद जी, श्री अतीक अहमद अंसारी जी, श्री जितेंद्र कुमार सिंह जी, मंत्री श्री देवी शरण सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री शकील अहमद जी, एडवोकेट श्री श्रवण कुमार द्विवेदी, श्री विवेक कुमार द्विवेदी जी, श्री आर के सिंह चंदेल जी एंव तहसील के सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

  • किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहा ।

    संडीला विकास खण्ड परिसर में आयोजित किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत “किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी” में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शुभारंभ तथा किसान-मेला प्रक्षेत्र का अवलोकन किया एवं किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए किसानों के हित में चलाई जा रही केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया, कार्यक्रम में अपर कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश श्री सुनील कुमार अग्निहोत्री जी, उप कृषि निदेशक हरदोई डॉ. श्री आशुतोष कुमार मिश्रा जी, प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत-प्रमुख श्री सत्येंद्र कुमार सिंह जी, कृषि वैज्ञानिक डॉ. श्री सीपीएम गौतम जी, जिला उपाध्यक्ष श्री सिद्धि प्रताप मौर्य जी एंव क्षेत्र के प्रतिष्ठित किसान बंधु उपस्थित रहे।

  • स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

    युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक युवा युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर लखनऊ में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी, श्री विंध्यवासिनी जी के साथ उपस्थित रहकर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

  • लखनऊ में विद्यालय प्रबंधक महासंघ के द्वारा अभिनन्दन समारोह ।

    जे. एम.एस. पब्लिक स्कूल, गहदो, माल, लखनऊ में विद्यालय प्रबंधक महासंघ के द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, इस हेतु आयोजनकर्ता बंधुओं सहित उपस्थित सम्मानित प्रबंधकगण एवं जनमानस का धन्यवाद किया. माo सांसद श्री कौशल किशोर जी ने युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मलिहाबाद विधानसभा संयोजक श्री मूलचंद यादव जी, विद्यालय प्रबंधक महासंघ अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री नेकपाल यादव जी, श्री बजरंग यादव जी, श्री विनोद कुमार दीक्षित जी एंव विभिन्न विद्यालयों के सममानित प्रबंधकगण उपस्थित रहे।

  • गृह जनपद हरदोई में हुआ भव्य स्वागत ।

    हरदोई के भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मान तथा प्रतिनिधि स्वागत कार्यक्रम किया गया, चुनाव में अहर्निश परिश्रम करने वाले देवतुल्य कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया तथा उनके अपार सहयोग-हेतु धन्यवाद किया।

  • देवतुल्य कार्यकर्ता के धैर्य से पार्टी की हुई जीत ।

    सभी कार्यकर्ताओं को उनके अपार सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

  • बाराबंकी में आयोजित युवा ज्ञान शक्ति संगम समारोह ।

    भगवानपुर बाराबंकी में आयोजित “युवा ज्ञान-शक्ति संगम समारोह-2021” परीक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रतिभावान छात्रों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुआ एवं लोकप्रिय जननेता, माननीय सांसद, श्री बृजभूषण शरण सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कम्बल-वितरण किया गया, इस अवसर पर माननीय श्री बृजभूषण शरण सिंह जी, प्रबंधक, कीर्ति पब्लिक स्कूल, श्री हिमांशु सिंह जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री दुर्ग पाल सिंह जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री दिनेश सिंह जी, श्री माता प्रसाद सिंह जी, श्री बृजेश सिंह जी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

  • माननीय श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की ।

    लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, माननीय श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की तथा पुष्पगुच्छ देकर स्नेहाशीष प्राप्त किया।