सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • अपने मंच पर जगह देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

    चुनावी तैयारियों को और तेज करने, साथ ही जमीनी हकीकत आंकने के लिए, लखनऊ दफ्तर पर 7 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों के आला नेताओं का दो दिन लगातार चिंतन-मनन चला. लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, बाराबंकी, रायबरेली और प्रतापगढ़ से जुटे प्रभारियों, संयोजकों, समन्वयकों और दूसरे नेताओं की रायशुमारी में यह निकल कर आया कि भाजपा विरोधी दलों और दूसरे नेताओं से मीलों आगे है, जरूरत यह है कि इस बढ़त को बनाये रखा जाये. माना गया कि दूसरे प्रत्याशियों से बेहतर दावेदारों की वजह से जीत भाजपा के पाले में आती दिख रही है.

  • स्नातक-एमएलसी चुनाव के सम्बंध में उप मुख्यमंत्री का सान्निध्य प्राप्त हुआ ।

    भाजपा प्रदेश कार्यालय पर स्नातक-एमएलसी व शिक्षक-एमएलसी चुनाव के सम्बंध में उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री दिनेश शर्मा जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली के जिला-संयोजक, विधानसभा-संयोजक, जिला- समन्वयक-सहित, खंड-प्रभारी-स्नातक चुनाव विधायक श्री नीरज बोरा जी, खंड प्रभारी-शिक्षक श्री बंबा लाल दिवाकर जी, क्षेत्रीय महा-मंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, शिक्षक एमएलसी-प्रत्याशी, श्री उमेश द्विवेदी जी शिक्षक-संयोजक श्री अजीत प्रताप सिंह जी सहित सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। आप सबकी उपस्थिति में अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया तथा समस्त ने स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव में विजयश्री का संकल्प लिया।

  • सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय ।

    यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय किया है। इसी सेवा सप्ताह के अन्तर्गत 15 सितम्बर, मंगलवार को लखनऊ महानगर में चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष-श्री शेष नारायण मिश्र जी, माननीय विधायक श्री नीरज बोरा जी, एंव क्षेत्रीय महा-मंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, महानगर अध्यक्ष समेत भाजपा के जिला पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण उपस्थित रहे. हम आज का कार्यक्रम करने के बाद पूरे सप्ताह कहीं सफाई का कार्यक्रम तो कहीं वृक्षारोपण का कार्यक्रम तथा और भी जो समाज के कल्याण के कार्यक्रम हैं हम पूरे सप्ताह करेंगे।

  • पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया ।

    भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश मुख्यालय पर स्नातक-एमएलसी व शिक्षक-एमएलसी चुनाव को लेकर प्रतापगढ़,बाराबंकी, लखनऊ महानगर एवं लखनऊ जिले के जिला संयोजक, विधानसभा संयोजक व जिला समन्वयक के साथ माननीय उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री दिनेश शर्मा जी ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर संगठनात्मक योजना को मूर्त रूप देने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क कर उनको पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया, इस बैठक में लखनऊ खंड प्रभारी स्नातक, श्री नीरज बोरा जी, खंड प्रभारी शिक्षक, श्री बंबा लाल दिवाकर, क्षेत्रीय मंत्री श्री अजीत सिंह जी ,क्षेत्रीय महा-मंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी श्री उमेश द्विवेदी जी, समेत भाजपा के जिला पदाधिकारीगण व देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। और सभी ने स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

  • जनसम्पर्क स्थापित कर चुनाव में समर्थन का निवेदन किया ।

    जनपद बाराबंकी में जनसम्पर्क स्थापित कर चुनाव में समर्थन का निवेदन किया तथा पूर्व सांसद-प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा जी के आवास पर स्नातक-एमएलसी-चुनाव के सम्बंध में बैठक हुयी जिसमें बिजली -विभाग के कर्मचारी, शिक्षक संगठन के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त यूटा के अध्यक्ष आशु वर्मा जी, प्राथमिक शिक्षक संघ के पवन वर्मा जी, सफाई कर्मचारी संघ के विनोद् वर्मा जी, अमित वर्मा जी, शिक्षामित्र तथा विभिन्न सम्मानित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

  • विश्व-धर्म-सम्मेलन में दिए ऐतिहासिक व्याख्यान के 127 वर्ष पूर्ण।

    माँ भारती के उपवन के सबसे सुरभित पुष्प,स्वामी विवेकानंद जी द्वारा ‘शिकागो-विश्व-धर्म-सम्मेलन’ में दिए ऐतिहासिक व्याख्यान के 127 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी- लखनऊ-खंड क्षेत्र, श्री विंध्यवासिनी जी, क्षेत्रीय मंत्री-श्री जयति श्रीवास्तव जी, उप-महापौर-श्री रजनीश गुप्ता जी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश जी (तूफानी) के साथ स्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

  • JEE और NEET के परीक्षार्थियों के लिए बने मददगार ।

    मुझे अपने पुराने दिन याद हैं कि किस तरह इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए मैं और दूसरे साथी दिन-रात जूझा करते थे. आज कई साथी विदेशों में हैं, बड़ी कम्पनियों में हैं. मैं जरा सोशल था तो राजनीति में आ गया. इन्हीं पुराने साथियों से बातचीत में दरअसल इस तरह का कुछ करने का विचार आया, जो सबके सहयोग से हकीकत में बदल चुका है.

  • स्नातक चुनाव-हेतु बूथ-निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक हुई ।

    हरदोई में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ, स्नातक चुनाव-हेतु बूथ-निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक हुई।

  • सण्डीला में बूथ सत्यापन के सम्बंध में बैठक।

    हरदोई के सण्डीला में बूथ सत्यापन के सम्बंध में बैठक हुई, जिसमें सण्डीला ग्रामीण के उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक लिमिटेड-अध्यक्ष, विष्णु दयाल शुक्ला जी, मंडल-अध्यक्ष, हर्षवर्धन मिश्रा जी एंव सण्डीला ग्रामीण के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।