Yoga से शरीर स्वस्थ और सक्रिय रहता है। आइये, हम शरीर और मन-मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए अपने दैनिक जीवन में Yoga को शामिल करने का संकल्प लें। हमेशा याद रखें और COVID19 से बचाव के लिए इन निर्देशों का पालन करें। इस जानकारी को साझा करें। अपनी सुरक्षा और सब की मदद करें। बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।
विधानसभा संडीला क्षेत्र के बूथ संख्या 224 एवं 225 में ‘परिवार संपर्क अभियान’ के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का पत्रक तथा मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी के 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि की पुस्तिका को वितरित किया तथा साथ ही मास्क वितरित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य देश की नीति और व्यवहार में सर्वोपरि बन गया है. कोविड-19 संकट ने हमें यह समझने का मौका दिया कि कैसे इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की गति को बढ़ाया जाए भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं प्रोडक्ट्स का भारत एक्सपोर्टर कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है. हम इन छोटे-छोटे व्यापार करने वाले लोगों से केवल चीज ही नहीं खरीदते, पैसे ही नहीं देते, उनके परिश्रम को पुरुस्कृत करते हैं, मान-सम्मान बढ़ाते हैं, हमें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि इससे उनके दिल पर कितना प्रभाव पड़ता है, वो कितना गर्व महसूस करते हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5,991 रोगी ठीक हो चुके हैं। इससे ठीक हो चुके रोगियों की संख्या बढ़कर 1,35,205 हो चुकी है जबकि सक्रिय रोगियों की कुल संख्या अब 1,33,632 है। पहली बार, ठीक हो चुके रोगियों की कुल संख्या सक्रिय रोगियों की संख्या से अधिक हो गई है। रोगियों के ठीक (रिकवरी) होने की दर अब 48.88 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके अतिरिक्त, आईसीएमआर द्वारा की गई जांचों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है, आज यह संख्या 50,61,332 है। पिछले 24 घंटों के दौरान, आईसीएमआर ने 1,45,216 नमूनों की जांच की है। आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में नोवेल कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए जांच क्षमता में बढोतरी जारी रखी है। सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या अब बढ़ कर 590 हो गई है और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या अब बढ़ कर 233 (कुल 823) हो गई है। सुधार की दर बढ़कर 48.88 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से COVID19 के संक्रमण का खतरा बढ़ता है। हमारा कर्तव्य है कि हम ख़ुद को और अपने आसपास लोगों को सुरक्षित रखें। ज़िम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें। थूकना वर्जित, स्वास्थ्य अर्जित।
दूसरों से उचित दूरी, सबकी सुरक्षा के लिए ज़रूरी। इस जानकारी को साझा करें और COVID19 के संक्रमण से ख़ुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें। प्रवेश द्वार पर सांइटिज़ेर डिस्पेंसेर का होना जरूरी थर्मल स्क्रीनिंग भी अनिवार्य बिना मास्क के दफ्तरों में प्रवेश नहीं सोशल डिस्टन्सिंग का सख्ती से पालन, बैठकें वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार।