आज जनपद रायबरेली के सेहंगो में आयोजित सुप्रसिद्ध गुड़िया बाबा एवं बटवल गिरी वाले के वार्षिक मेला कार्यक्रम में उपस्थित होकर आए हुए विशिष्टजनों को संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रामलाल अकेला जी, चेयरमैन श्री शिवेंद्र सिंह ‘राम’ जी, ब्लॉक प्रमुख श्री अमन सिंह ‘दउवा’ जी, जिला पंचायत सदस्य श्री विनय वर्मा जी, श्री नितिन मोहन पटेल जी, श्री सिद्धार्थ पटेल जी, श्री कमलेश कुमार जी सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।


