सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

Blog

  • जनपद बाराबंकी के आडिटोरियम में “बूथ चलो -बूथ जीतो अभियान”

    जनपद बाराबंकी के आडिटोरियम में “बूथ चलो -बूथ जीतो अभियान”

    आज जी.आई.सी. जनपद बाराबंकी के आडिटोरियम में “बूथ चलो -बूथ जीतो अभियान” के अंतर्गत बूथ प्रवासी सम्मेलन को सम्बोधित कर पार्टी की आगामी कार्ययोजना एवम अभियानो की विस्तार से चर्चा किया I

    इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री सतीश शर्मा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत जी, जिलाध्यक्ष श्री अरविंद मौर्य जी, विधायक श्री दिनेश रावत जी, अन्य पदाधिकारी गण व देवतुल्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें ।

  • मोदी की गारंटी का स्टिकर घरों पर लगाया एवं 9638002024 पर मिस्ड कॉल कराया गया।

    मोदी की गारंटी का स्टिकर घरों पर लगाया एवं 9638002024 पर मिस्ड कॉल कराया गया।

    बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा में बूथ संख्या 296 मजिठा में “लाभार्थी सम्पर्क अभियान” के अंतर्गत केंद्र/राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित लाभार्थियों से सम्पर्क किया।

    मोदी की गारंटी का स्टिकर घरों पर लगाया एवं 9638002024 पर मिस्ड कॉल कराया गया।

  • केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

    केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

    आज बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा के मजिठा में “शक्ति वंदन अभियान” के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की बहनों से संपर्क कर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

    गाँव की बहनों ने बताया कि मोदी सरकार में अपना स्वयं का कार्य शुरू करने पर 50 हजार से लेकर 20 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी परेशानी के मिल जाता है,और इससे गाँव की महिलाएं न सिर्फ सशक्त हो रही हैं बल्कि देश के विकास में भागीदारी भी कर रही है।

  • हरख में विधानसभा “चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी” के साथ बैठक

    हरख में विधानसभा “चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी” के साथ बैठक

    जनपद बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा के हरख में विधानसभा “चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी” के साथ बैठक कर आगामी कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई I इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सतीश शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द मौर्या जी अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही I

  • छोट बड़ो सब सम बसै,रैदास रहै प्रसन्न।“

    छोट बड़ो सब सम बसै,रैदास रहै प्रसन्न।“

    “ऐसा चाहूँ राज मैं,जहाँ मिलै सबन को अन्न।

    छोट बड़ो सब सम बसै,रैदास रहै प्रसन्न।“

    अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का सन्देश देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक, परमज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर आज हरदोई केशव नगर के गुरु गोविन्द सिंह मार्ग पर संत रविदास द्वार का भव्य उद्घाटन माननीय प्रान्त प्रचारक अवध श्री कौशल जी के द्वारा किया गया,इस अवसर पर सम्मानित विशिष्टजन उपस्थित रहे।

  • “ऐसा चाहूँ राज मैं,जहाँ मिलै सबन को अन्न।

    “ऐसा चाहूँ राज मैं,जहाँ मिलै सबन को अन्न।

    “ऐसा चाहूँ राज मैं,जहाँ मिलै सबन को अन्न। छोट बड़ो सब सम बसै,रैदास रहै प्रसन्न।“

    अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का सन्देश देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक, परमज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर आज हरदोई केशव नगर के गुरु गोविन्द सिंह मार्ग पर संत रविदास द्वार का भव्य उद्घाटन माननीय प्रान्त प्रचारक अवध श्री कौशल जी के द्वारा किया गया,इस अवसर पर सम्मानित विशिष्टजन उपस्थित रहे।

  • “इंo आर. इस. वीं.महाविद्यालय” में स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कर छात्रों को सम्बोधित किया।

    “इंo आर. इस. वीं.महाविद्यालय” में स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कर छात्रों को सम्बोधित किया।

    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में अध्ययनरत विद्यार्थियों के तकनीकी उन्नयन हेतु वितरण की जा रही नि:शुल्क टेबलेट /स्मार्टफोन वितरण के क्रम में आज बाराबंकी के “इंo आर. इस. वीं.महाविद्यालय” में स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कर छात्रों को सम्बोधित किया। सरकार की इस योजना से लाभान्वित छात्र – छात्राओं ने उत्साहित होकर मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

  • आज हरदोई केशव नगर के गुरु गोविन्द सिंह मार्ग पर संत रविदास द्वार का भव्य उद्घाटन

    आज हरदोई केशव नगर के गुरु गोविन्द सिंह मार्ग पर संत रविदास द्वार का भव्य उद्घाटन

    “ऐसा चाहूँ राज मैं,जहाँ मिलै सबन को अन्न।

    छोट बड़ो सब सम बसै,रैदास रहै प्रसन्न।“

    अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का सन्देश देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक, परमज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर आज हरदोई केशव नगर के गुरु गोविन्द सिंह मार्ग पर संत रविदास द्वार का भव्य उद्घाटन माननीय प्रान्त प्रचारक अवध श्री कौशल जी के द्वारा किया गया,इस अवसर पर सम्मानित विशिष्टजन उपस्थित रहे।

  • जनपद सीतापुर में लोकसभा कलस्टर, चुनाव प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि बैठक में प्रतिभाग किया

    जनपद सीतापुर में लोकसभा कलस्टर, चुनाव प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि बैठक में प्रतिभाग किया

    आज जनपद सीतापुर में लोकसभा कलस्टर, चुनाव प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि बैठक में प्रतिभाग किया जिसमे राजस्थान के मा. मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ I इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा जी, प्रदेश महामंत्री श्री अनूप गुप्ता जी, श्री गोविंद नारायण शुक्ला जी, माननीय मंत्री श्री जेपीएस राठौड़ जी, श्रीमती रजनी तिवारी जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश मिश्रा जी व अन्य सम्मानित जन की गरिमामयी उपस्थिति रही I