आज जनपद बाराबंकी जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारीयों के साथ आगामी कार्य योजना की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुईं।
Blog
-
बाराबंकी में “स्थापना दिवस” एवं अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला बैठक
आज भाजपा जिला कार्यालय, बाराबंकी में “स्थापना दिवस” एवं अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन को और सशक्त बनाने व आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मा० क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र भाजपा श्री राजीव मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष श्री अरविंद मौर्या जी, मा० एमएलसी अंगद सिंह जी, पूर्व विधायक शरद अवस्थी जी, श्री अंबरीष रावत जी, डॉ० रामकुमारी मौर्य जी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
-
आज लखनऊ के पारा स्थित सर्वांगीण विकास इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव
“आज लखनऊ के पारा स्थित सर्वांगीण विकास इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य मिला। शानदार आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई!
-
गोसगंज में श्री माँ भगवती विशाल जागरण के शुभ अवसर पर आयोजित “विशाल दंगल आयोजन
आज जनपद हरदोई के गोसगंज में श्री माँ भगवती विशाल जागरण के शुभ अवसर पर आयोजित “विशाल दंगल आयोजन का शुभारम्भ किया l
इस अवसर पर मननीय सदस्य विधान परिषद् श्री अशोक अग्रवाल जी, श्री रविश कुमार टिंकू जी एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने श्रद्धा, शक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे!
-
लखनऊ के न्यू डिफेन्स कॉलोनी में नवनिर्मित होटल वेलवेट का उद्घाटन किया।
आज लखनऊ के न्यू डिफेन्स कॉलोनी में नवनिर्मित होटल वेलवेट का उद्घाटन किया।
-
21वें विपुलम् राष्ट्रीय सम्मान समारोह व भारतीय कवि सम्मेलन
“आज विपुल खंड 3, विपुलम् पार्क, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित 21वें विपुलम् राष्ट्रीय सम्मान समारोह व भारतीय कवि सम्मेलन में राज्यसभा सांसद आदरणीय दिनेश शर्मा जी के साथ सहभागिता की।
सफल कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष आत्म प्रकाश मिश्र जी को बधाई व साधुवाद।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान जी, भाजपा नेता श्री नीरज सिंह जी, विपुलम् संरक्षक डा. आर. एस. दुबे जी, यज्ञदेव पंडित जी, हास्य कवि डा. सर्वेश अस्थाना जी, पार्षद श्री राम कृष्ण यादव जी सहित विपुल खंड के सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे।”
-
मल्लावां (हरदोई) के सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस में भारतीय नववर्ष नवसंवत्सर के शुभ अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन
आज मल्लावां (हरदोई) के सेलिब्रेशन गेस्ट हाउस में भारतीय नववर्ष नवसंवत्सर के शुभ अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मंच पर प्रस्तुत हर काव्य रचना ने हृदय में गौरव और आत्मसम्मान की भावना को प्रबल किया। कवियों ने भारत के वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए नमन किया, सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में समर्पित इन कवियों का योगदान सराहनीय है,इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी स्वजनों को चैत्र नवरात्रि एवं विक्रम संवत 2082 की मंगलमय शुभकामनाएँ प्रेषित की।
-
“पाठशाला द ग्लोबल स्कूल” में छात्रों के पुरे वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया।
आज हरदोई कहली मे “पाठशाला द ग्लोबल स्कूल” में छात्रों के पुरे वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन” और “सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता एवं अनुशासन” पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों ने न केवल विद्यालय के अनुशासन का पालन किया, बल्कि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने।
-
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘Run for Ram 2025’ मैराथन के लिए भव्य योजना की घोषणा
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘Run for Ram 2025’ मैराथन के लिए भव्य योजना की घोषणा
आज नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में आयोजित एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘Run for Ram’ के तीसरे संस्करण की विस्तृत जानकारी और इस साल की भव्य योजना साझा की गई। यह ऐतिहासिक मैराथन 13 अप्रैल 2025 को श्रीराम की नगरी अयोध्या में आयोजित की जाएगी।
क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश द्वारा यह आयोजन आस्था, फिटनेस और भारतीय मूल्यों को एक साथ जोड़ता है। इस साल उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग अलग हिस्सों में ऐसी ही मैराथन के जरिए 10 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है। 13 अप्रैल को अयोध्या जी में हो रही इस मैराथन में 40,000 से अधिक प्रतिभागियों के दौड़ में हिस्सा लेने का लक्ष्य लिया गया है, जिससे यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता बल्कि भक्ति और संस्कृति का एक बड़ा संगम बनेगा।
इस वर्ष के संस्करण में ₹1,00,000 रूपये की आकर्षक पुरस्कार राशि भी घोषित की जाएगी, जिसके विवरण जल्द ही श्रेणीवार साझा किए जाएंगे। दौड़ तीन श्रेणियों में होगी जिसमें 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी की दौड़ और 3 किमी फैमिली एवं फन दौड़ शामिल हैं।
अयोध्या जी के विभिन्न स्थलों से गुजरती यह दौड़ हर कदम पर आस्था, ऊर्जा और उद्देश्य के साथ एक भावपूर्ण संदेश देगी। इस बार कार्यक्रम को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए विदेशी दूतावासों, सांस्कृतिक प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय समुदायों को भी आमंत्रित किया गया है। उद्देश्य है कि Run for Ram सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि विश्व मंच पर विरासत और स्वास्थ्य का एक अद्वितीय संगम बने।
इस साल की खास पहल है FirseFit Challenge, जो देशभर के लोगों को दौड़ की तैयारी में जुटने और फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
“Run for Ram केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक दौड़ है। यह दौड़ धावकों को न केवल फिट होने के लिए प्रेरित करेगी बल्कि आस्था और भगवान श्रीराम से भी जोड़ेगी। हम हर व्यक्ति, परिवार और संस्था को इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने का आमंत्रण देते हैं। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं और रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल www.runforram.com पर उपलब्ध है। Run for Ram 2025, निश्चित ही भारत की संस्कृति और खेल यात्रा का एक ऐतिहासिक पड़ाव बनने जा रही है।
इस दौरान क्षेत्रीय संयोजक, क्रीड़ा भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश रजत दीक्षित, उत्तर प्रदेश, क्रीड़ा भारती के मंत्री विकास अग्रवाल, क्रीड़ा भारती दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष भानु सचदेवा सहित TYC Communication की फाउंडर डायरेक्टर गीता सिंह उपस्थित रहीं।